बंगाल की कानून व्यवस्था पर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा था पत्र

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

Apr 04, 2023
जपा के बंगाल प्रमुख सुकांत मजुमदार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को “राम भक्तों, आम हिंदू लोगों और रामनवमी के जुलूसों के दौरान हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हाल ही में हुई हिंसा” के बारे में लिखे जाने के बाद आया है।
गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से राज्य में बढ़ती हिंसा और राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। यह भाजपा के बंगाल प्रमुख सुकांत मजुमदार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को “राम भक्तों, आम हिंदू लोगों और रामनवमी के जुलूसों के दौरान हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हाल ही में हुई हिंसा” के बारे में लिखे जाने के बाद आया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पुलिस ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए लगातार दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हुगली जिले के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने से रोक दिया। जिले के कई स्थानों पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है, जहां रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गयी थी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह दंगाइयों को बच कर भागने नहीं देंगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा करा कर भगवान राम के नाम को बदनाम किया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुगली और हावड़ा जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। ममता ने कहा, ‘हुगली और हावड़ा में हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ है।

Next Post

लाल किले के बैकड्रॉप में टोपी पहने नीतीश की इफ्तार पार्टी, गिरिराज बोले- रोम जल रहा, नीरो बंशी बजा रहा

Apr […]
👉