नीरज अवस्थी
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस को घटनाओं को रोकनें व वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 01.04.23 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी/क्राइम श्री एन.पी.सिंह एवम् क्षेत्राधिकारी अपराध श्री शोभित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में साइबर सेल पुलिसटीम व थाना खैराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना खैराबाद पर धोखाधड़ी संबंधी अपराध में पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 123/23 धारा 420 भा0द0वि0 व 66 डी आइ.टी. एक्ट से संबंधित 02 विदेशी (नाइजीरियन) नागरिकों 1.EMMANUEL ANYADKE S/O BOWIFACE ANYADIKE R/O IMO STATE NIGERIA हाल निवासी MU II OMICRONA GREATER NOIDA (इमैन्युल अनाइडके) 2.UZONNA EJEZIE S/O CHIGOZIE R/O ANAMBRA STATE ULIEZIAMA NIGERIA हाल निवासी MU II OMICRONA GREATER NOIDA (उजोना एजीज) को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 6 अदद मोबाइल, 7 अदद सिमकार्ड, 1 अदद चेन(पीली धातु- वजन 4 तोला), 1 अदद कार आइटेन बरामद हुए है। अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद 06 मोबाइलों को चेक किया गया तो उसमें कई संदिग्ध सन्देश, वीडियो इत्यादि थे, गहराई से पूछताछ में दोनो व्यक्तियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर आनलाईन धोखाधड़ी इत्यादि करना स्वीकार किया है। अभियुक्तो का अंतर्गत धारा 420 भा0द0वि0 व 66 डी आइ.टी. एक्ट व 14 FOREIGNER ACT के तहत चालान मा.न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
साइबर पुलिस टीमः-
प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल राजीव सिंह, हे.का. उमेश मिश्रा, हे.का.आनंद कुमार, हे.का.अनुराग पांडेय, का.रवि वर्मा, का.अंकुर चौधरी, का.भूपेंद्र राणा, पुलिस टीम थाना खैराबाद-प्रभारी निरीक्षक खैराबाद अरविंद सिंह, अपराध निरीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, हे.का. सुधीर मौजूद रहे।