भाजयुमों के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 6 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। भाजपा जिला मुख्यालय सीतापुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा सीतापुर के जिलाध्यक्ष सचिन मिश्र की अध्यक्षता में भाजयुमो के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रवासी के तौर पर भाजयुमो अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा उपस्थित रहे। अनुराग मिश्रा ने बताया कि आप सभी महानुभाव जन इस तथ्य से अवगत हैं कि इस बार जी 20 समूह की कमान कीर्तिकारी एवम् यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अध्यक्षता का दायित्व भारत को सौंपा गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस ध्येय पथ के साथ ही एक और कार्यक्रम का सुमेलन कर, युवा जोश को और अधिक ऊर्जा, सकारात्मकता, नवाचार व सार्थकता से जोड़ने की पहल की है। जिसे जी20 का उपनाम दिया गया है। यह कार्यक्रम माननीय प्रधान सेवक श्री मोदी जी के युवा सोच व युवा के प्रति सोच दोनों का ही साकारात्मक द्योतक है। गौरतलब है इस देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय कलाम साहब युवाओं से कहते थे कि छोटा लक्ष्य अपराध है जीवन का लक्ष्य महान होना चाहिये। माननीय प्रधानमन्त्री जी ने जी20 कार्यक्रम के अंतर्गत युवाशक्ति को सुदृढ़ बनाने के लिए जो संदेश दिया है, उसके प्रति जागरूकता हेतु सरकार के प्रयासों से युवाओं से सम्बंधित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जो कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगा, सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग 350-400 जी20 चैपाल और ई-चैपालों का आयोजन होगा जिसमें 100-200 प्रभाव शाली युवा शामिल होंगे। सम्पूर्ण प्रदेश में यह कार्यक्रम अगले महीने अप्रैल में होंगे। इन कार्यक्रमों में समाज के विद्वत व प्रतिष्ठित ख्याति लब्ध लोग मुख्य वक्ता के रूप में जिलों में जाएँगे। बैठक में तरुण शुक्ला, ज्ञानेश शुक्ला, अमन विक्रम सिंह, वैभव सिंह, जयपाल शर्मा, अखिलेश शर्मा, दीपक मिश्रा, अंकुर तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी प्रतीक पाण्डेय व अन्य युवा मोर्चा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

भगवान परशुराम की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बैठक संपन्न हुई

(धीरेंद्र […]
👉