अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 13 वांछित/ वारण्टी गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 39 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमा- नुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना इमलिया सुल्तानपुर, रामकोट, मानपुर, सिधौली, कमलापुर, रामपुरकलां की पुलिस टीमो द्वारा विभिन्न अभियोग/मा.न्यायालय में प्रचलित वादों से संबंधित कुल 13 वांछित/ वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ् तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-
थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस द्वारा 04 वांछित गिरफ्तारः – थाना इ.सु.पुर पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 380/22 धारा 34/406/ 420/467/468/471 भादवि में 4 वांछित 1. कुलदीप पुत्र श्रीनाथ दीक्षित नि.औढहरा थाना मितौली खीरी 2. आयुष पुत्र विजय कुमार नि0 मानपुर थाना सिधौली 3. नवीन पुत्र स्व. महेश प्रसाद शर्मा नि0 मो. प्रेमनगर थाना कोतवाली नगर सीतापुर 4.पंकज पुत्र स्व. राजेंद्र कुमार शर्मा नि0 मरघट रोड थाना गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना रामकोट पुलिस द्वारा 03 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 58/2000 में वांरण्टी 1. रूपचन्द पुत्र शीतलू 2. देशराज पुत्र भाईलाल निवासीगण ग्राम शाहपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर व मु0अ0सं0 930/05 में वारण्टी 3. संजय पुत्र कढ़िले निवासी ग्राम बीहटगौर थाना रामकोट जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना मानपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 183/18 में वारण्टी श्रीवास्तव वर्मा उर्फ श्री निवास पुत्र स्व0 हरद्वारी लाल निवासी सेमरपुरवा थाना मानपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना सिधौंली पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना सिधौंली पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 41/19 में वारण्टी रामपाल पुत्र खेमकरन निवासी अहमदपुरजट थाना सिधौंली सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। थाना कमलापुर पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तारः – थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 191/20 में वारण्टी 1. आशीष लोध पुत्र काशी लोध निवासी सुरैचा थाना कमलापुर सीतापुर, वाद संख्या 188/19 में वारण्टी 2. अनिल पुत्र अनन्त निवासी सरैया थाना कमलापुर सीतापुर व मु0अ0सं0 243/ 09 में वारण्टी 3. रामभजन पुत्र बबलू गडरिया निवासी ग्राम निजामपुर खरेवा थाना कमलापुर सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। थाना रामपुर कलां पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तारः – थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 719/08 में वारण्टी रतन सिंह पुत्र पुतान सिंह निवासी सुरजनगर थाना रामपुर कलां सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

Next Post

भाजयुमों के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न

(बीके […]
👉