(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन को लेकर सपा कार्यकर्ता पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं।
आगमन को लेकर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं में बैठकों का दौर जारी है सवैया तिराहा स्थित सपा कार्यालय में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम जियावन यादव की अध्यक्षता में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के आवागमन को लेकर चर्चा की गई साथ ही कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर जनसभा स्थल तक पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री के विचारों को सुनें बताते चलें कि आगामी 3 अप्रैल को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव क्षेत्र के दीन शाह गौरा ब्लाक क्षेत्र में स्थित मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय महामाया नगर चरुहार जियायक के महाविद्यालय के प्रांगण में सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे बैठक के दौरान पूर्व ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी अशोक मौर्य, धनराज यादव, डब्लू यादव, प्रधान नरेंद्र यादव, पुत्ती लाल मौर्य, राकेश मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक

Read Time2 Minute, 1 Second