Corona In Delhi: दिल्ली में हालात चिंताजनक नहीं, केजरीवाल बोले- सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 50 Second

Mar 31, 2023
दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक 300 मामले बुधवार को सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ी बैठक की। बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को मध्यनजर हम जरूरी कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि देश के छह राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं पर दिल्ली में हालात चिंताजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हम पास 7986 बेड तैयार हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर घबराने की ज़रूरत नहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली की तैयारी पुख़्ता है।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक 300 मामले बुधवार को सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

Next Post

बिना तीखा बोले, प्यार से ही काजल अग्रवाल ने दिखा दिया बॉलीवुड इंडस्ट्री को आइना, Bollywood और Tollywood का कोई मेल नहीं?

Mar […]
👉