डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान-2023 की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 6 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक आयोजित हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद में चलाए जा रहें संचारी रोग नियंत्रण अभियान व जन जागरूकता कार्यक्रम में अब तक की विभिन्न गतिविधियों व कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मधु गैरोला से विगत वर्षो में वेक्टर वार्न डिजीज सहित अन्य संचारी रोगों की स्थिति एवं बचाव व जागरूकता हेतु चलाये जा रहें अभियान एवं प्रयासों आदि में जनपद की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वयता बनाकर अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियत्रण अभियानध्दस्तक अभियान जो आगामी 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलाया जाएगा। जिसमें 17 से 30 अप्रैल 2023 तक आशाओं एवं आगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर ए0ई0/जे0ई0/ बुखार रोगियों को चिन्हित करना एवं उनको तेज बुखार होने पर 102/108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी/ पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम दस्तक देगी और सभी घरों के कूलर, पुराने टूटे बर्तन, मिटटी के गमले, पाटस, टायर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, पानी स्टोर के बर्तन आदि को चेक करेंगी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ, डीपीओ सहित सम्बन्धित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान के सफल बनाने की दिशा में कार्य करे। जिलाधिकारी ने जनपद में संचारी रोगों से बचाव हेतु नगर विकास विभाग सहित नगर पालिका परिसर को साफ सफाई, नालियों की सफाई, अपशिष्ट जल निकासी, फागिंग कराते रहने का निर्देश दिया है तथा ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधानों तथा निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के प्रति बच्चों महिलाओं आदि को घर-घर दस्तक देकर जागरूक करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने जनपद में संचारी रोगो के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया। बैठक में जलवायु परिवर्तन से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव एवं बचाव आदि के बारे में भी विचार विमर्श भी किया गया। इस अवसर पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Post

वन प्वाइंट सर्विस से किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण को रिपेयर करने की घर बैठे सुविधा -दिनेश श्रीवास्तव

(बीके […]
👉