(मनोज मौर्य) करहिया रायबरेली। पदम विभूषण माननीय कल्याण सिंह मेमोरियल सिरीज में टीएस आकादमी और आर 70 यार्ड अकादमी के बीच लखनऊ में मैच हुआ जिसमे करहिया बाजार रायबरेली निवासी वैभव पाण्डेय ने टी.एस.एकेडमी की ओर से प्रतिभाग किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आर70 यार्ड आकादमी ने 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 206 रन बनाये। जवाब में टीएस आकादमी की तरफ से ओपन करने के लिए वैभव पांडेय और अक्षत पटेल आये। वैभव पांडेय ने 20 चैकों और 10 छक्कों की मदद से 94 गेंदों में 173 रन की विस्फोटक आतिशी बल्लेबाजी की। वैभव पांडेय की एक तरफ विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत टीएस अकादमी ने मात्र एक विकेट खोकर निर्धारित 206 रन को आसानी से चेज कर लिया। वैभव पांडे को इस मैच के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया। इस तरह टीएस अकादमी ने एक आसान जीत दर्ज की।
अपनी आतिश बल्लेबाजी के बल पर करहिया के वैभव पांडेय बने प्लेयर आफ द मैच

Read Time1 Minute, 17 Second