(संतोष उपाध्याय)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड परिसर गोसाईगंज में विकास खण्ड गोसाईगंज, सरोजनीनगर व मोहन लालगंज के कुल 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्नातक विधान परिसद सदस्य अवनीश कुमार सिंह एवं माननीय विधायक मलिहाबाद श्रीमती जयदेवी कौशल उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता जनपद लखनऊ के प्रमुख संघ अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख गोसाईगंज विनय वर्मा डिम्पल द्वारा की गयी विवाहोपरान्त जोड़ों को आर्शीवाद देने के लिये सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज सुश्री स्वाती चैधरी भी उपस्थित रही। विवाह सम्पन्न कराने में खण्ड विकास अधिकारी गोसाईगंज निशान्त राय, खण्ड विकास अधिकारी मोहनलालगंज एवं सरोजनी नगर पूजा सिंह ने अपने कुशल निर्देशन में विवाह सम्पन्न कराया तथा विवाह प्रमाण पत्र वितरित किये गये। विवाह व्यवस्था को कार्यरूप में परिणित करने में सहायक विकास अधिकारी स0क0 गोसाईगंज रिद्धिम द्विवेदी, सहायक विकास अधिकारी स0क0 सरोजनीनगर शिव कुमार वर्मा व सहायक विकास अधिकारी स0क0 मोहनलालगंज शिवशरण सिंह का सराहनीय योगदान रहा। उक्त समारोह में गणेश शंकर वर्मा डायरेक्टर एवं पूर्व अध्यक्ष दुग्धसंघ लखनऊ व विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानगण यथा हीरा सिंह, आलोक वर्मा, राम कुमार रावत, सुशील वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, महेन्द्र वर्मा एवं विभिन्न क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। उक्त समारोह में उल्लेखनीय रहा कि 9 माह की उम्र में माता-पिता का स्वर्गवास हो जाने के कारण कु0 ज्ञानवती पुत्री स्व0 संतराम निवासी ब्रम्हदासपुर मोहनलालगंज का कन्यादान स्वयं मोहनलालगंज सहायक विकास अधिकारी स0क0 शिवशरण सिंह व खण्ड विकास अधिकारी मोहनलाल गंज पूजा सिंह की माँ ने संयुक्त रूप से कन्यादान कर माता-पिता की भूमिका निभायी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न
Read Time3 Minute, 6 Second