चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, नगदी समेत लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात बरामद

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 31 Second

(नीरज अवस्थी) सीतापुर।पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमे गठित कर घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 27.03.23 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद श्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा जनपद सीतापुर सहित विभिन्न राज्य व जनपद में हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों/सूचनाओं के आधार पर प्रकाश में आये 03 शातिर अंतर्राज्जीय अपराधियों 1.मनीष मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा निवासी मधवापुर थाना रेउसा जिला सीतापुर 2.मिथिलेश पुत्र सुन्दरलाल निवासी मधवापुर थाना रेउसा जिला सीतापुर 3.कमलेश उर्फ कल्लू पुत्र रमेश निवासी मधवापुर थाना रेउसा जिला सीतापुर को जहांगीराबाद से पटनी रोड हाजी लम्बू प्लाई फैक्ट्री के पास वहद ग्राम जहांगीराबाद के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण के कब्जे से कारित चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित चोरी गया माल- 16 जोड़ी पायल सफेद धातु, 01 अदद कमर बिछुआ सफेद धातू, 01 अदद सफेद धातू प्लेट, 08 अदद सिक्का सफेद धातू, 14 जोड़ी बिछिया सफेद धातू, 02 अदद पीली धातू अंगूठी, 01 अदद पीली धातु, 01 अदद नथ पीली धातु, 01 अदद नाक कील पीली धातु, 01 अदद हार पीली धातु, 01 जोड़ी कान टप्स पीली धातु, 06 अदद थाली पीतल, 01 इनवेटर, 01 अदद ATM कार्ड, 809 प्रचलन सिक्के (रुपये में 4,222/-रुपये नकदी), 01 लाख 35 हजार रुपये (नोट नकदी)चोरी की घटनाओ में प्रयुक्त-03 अदद अवैध तमंचा व 06 अदद जिन्दा कारतूस (जिसमें 02 अदद तमंचा 12 वोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 वोर व 01 अदद तमंचा 315 वोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर), 03 अदद मोबाइल, 01 अदद टाटा मांजा कार का नंबर UP 53 AW 3728 बरामद हुयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा जनपद सीतापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के साथ साथ अन्य जनपद गोंडा व राज्य मध्य प्रदेश आदि के विभिन्न क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की गयी है। जिसके सम्बन्ध में संबंधित राज्य/जनपद में तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध पूर्व से दर्जनो अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 120/2023 धारा 41/411 भादवि थाना सदरपुर जनपद सीतापुर व मु0अ0सं0 121/23, 122/23, 123/23 अंतर्गत आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्तो के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये उनके द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी।

Next Post

संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

(बीके […]
👉