डबल इंजन की सरकार ने लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई -राकेश राठौर गुरु

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time9 Minute, 48 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत आई0टी0 आई0 में उत्तर प्रदेश इंस्टीटयूट आफ डिजाइन एन्ड रिसर्च, लखनऊ द्वारा 625 व्यक्तियों को दर्जी, हलवाई, लोहार, कुम्हार, राजमिस्त्री, बढ़ई में 6 दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण एवं कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि मा0 नगर विकास राज्य मंत्री सीतापुर राकेश राठौर गुरू एवं विशिष्ट अतिथि क्षिप्रा शुक्ला अध्यक्ष यू0पी0आई0डी0आर0, एम0 एस0एम0ई0 विभाग उ0प्र0 की गरिमामय उपस्थिति में विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करते हुये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मा0 नगर विकास राज्यमंत्री सीतापुर राकेश राठौर गुरू जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत सभी प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है उन्होंने कहा कि मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कि आप आगे चलकर काफी तरक्की करें डबल इंजन की सरकार ने आप लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई हैं एक जनपद एक उत्पाद के तहत आप लोगों के अनुभव को निखारने व आपके हुनर को आगे बढ़ाने का मौका दिया जाता है।
इस योजना के तहत आपका अनुभव व आपका हुनर पूरे देश प्रदेश में पहुंचे, इस योजना में चाहे राजमिस्त्री हो, हलवाई हो, बढ़ई हो, कुम्हार हो, लोहार हो या फिर दर्जी हो आप लोगों के पास अनुभव है आपकी इस प्रतिभा से आप लोग काफी आगे बढ़कर जाएंगे जिससे आप का विकास होता रहेगा। मैं भी आप ही की तरह एक स्कूटर मिस्त्री था मेरे अंदर भी एक अनुभव था हम लोगों को भी प्रशिक्षण दिया जाता था प्रशिक्षण के अलावा हम अलग से भी अपने अनुभव को निखारते थे हम लोगों का अनुभव ही हम लोगों को आगे बढ़ाने में मदद करता है जब तक आप लोग अपना हुनर बाहर नहीं निकालेंगे तब तक आप लोग आगे नहीं बढ़ पाएंगे आप लोगों का एक ही लक्ष्य होना चाहिए, लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको प्रयास करना चाहिए आप लोगों की इमानदारी मेहनत और लगन से आप आगे बढ़ेंगे आपको कोई पीछे नहीं कर सकता मैंने कभी सोचा नहीं था की एक छोटा सा व्यापार करने वाला आदमी आज विधायक व राज्यमंत्री बनेगा मेरी इस ईमानदारी मेहनत और लगन ने मुझको इस मुकाम पर पहुंचाया है हमारी सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति को विकास की ओर आगे बढ़ाना जिसका एक उदाहरण में खुद हूं उन्होंने कहा कि आपकी इसी लगन और निष्ठा से भगवान की कृपा से आप लोग काफी ऊंचाइयों को छू लेंगे क्योंकि जिसमें लगन होती है वही ऊंचाइयों तक जाता है और जो सपने देखता है वही अपने सपनों को साकार करता है। हमारी सरकार आप लोगों के साथ है एक जनपद एक उत्पाद के साथ सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है आप लोग बस अपने हुनर को आगे निकाले हो सकता है आप अभी छोटा सा बिजनेस करते हो आगे चलकर आप किसी कंपनी के मालिक भी हो सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि जो लोग काम के लिए प्रदेश से बाहर जाया करते थे वह इसके तहत अपने हुनर को प्रदेश में ही निखारे इसके लिए सरकार हर संभव मदद आपको दे रही है। कोविड-19 के दौरान जब बाहर से हमारे प्रदेश में रहने वाले लोग वापस आए थे तब माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपना एक लक्ष्य बना लिया था की हमारे प्रदेश का व्यक्ति बाहर ना जाकर अपने प्रदेश में ही अपना कोई रोजगार कर ले एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जब आपका हुनर बाहर निकलेगा तो पूरे देश में प्रदेश में और हो सकता है विदेश में भी आप के हुनर की कला को पहचाना जाए सरकार जो भी कहती है वह करके दिखाती है हमारी सरकार कोई भी योजना देने में कोई भेदभाव नहीं करती है वह किसी भी जाति धर्म व समुदाय का हो सकता है अगर कोई कारीगर है और उसको अनुभव है तो वह तरक्की जरूर करेगा उसको कोई नहीं रोक सकता हमारी सरकार जो भी काम करती है वह सिर्फ जनता के लिए ही करती है हम लोगों का स्वभाव ऐसा होना चाहिए कि हम कितने ही बड़े आदमी हो जाए, किन्तु हम लोगों को घमंड नहीं आना चाहिए हमारी सरकार आप लोगों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करती है जो भी विकास होता है उसका श्रेय सिर्फ आप लोगों का ही है। अध्यक्ष यू0पी0 आई0डी0 आर0, एम0एस0 एम0ई0 विभाग उ0 प्र0 क्षिप्रा शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी हमारे यहां अलग -अलग ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी आए हैं उनके सहयोग से इस कार्यक्रम का समापन हो रहा है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वा- कांक्षी योजना है विश्वकर्मा जी को एक माडर्न आर्किटेक्ट भी कहा जाता था यह श्रम सम्मान योजना भी उन्हीं के नाम पर रखी गई है इसके तहत पूरे उत्तर प्रदेश अलग- अलग ट्रेड में ट्रेनिंग दी जाती है इसका एकमात्र उद्देश्य यह है कि गांव में रह रहे दूरदराज के लोग काम की तलाश में शहरों की तरफ पलायन ना करें वह अपने- अपने हुनर को निखारे वह अपने हुनर को समझे वह अपने हुनर को आगे बढ़ाएं इसी मंशा से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया हम लोगों को विश्वास है कि आपने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बहुत ही निष्ठा ईमानदारी व लगन के साथ ट्रेनिंग की होगी आप लोग अपनी इस ट्रेनिंग को ऐसे ही बर्बाद ना जाने दे आप लोग प्रशिक्षण के माध्यम से अपने हुनर को आगे बढ़ाएं आप लोग इस हुनर से काफी आगे बढ़ सकते हैं क्योंकि बूंद-बूंद से ही सागर भरता है इस योजना की खूबी यही है कि वर्तमान सरकार में महिलाएं कितनी सुरक्षित है वह इस प्रशिक्षण में बढ़ती हुई महिलाओं की भागीदारी बयां कर रही हैं। क्योंकि आज की महिलाएं किसी भी काम में पीछे नहीं है, समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती हैं जब महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी तब अपने घर अपने गांव प्रदेश का भी विकास करेंगी हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक आत्म- निर्भर भारत की संरचना की है और इस नए आत्मनिर्भर भारत की संरचना तभी सफल हो सकती है
जब हमारे देश की महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी आप लोगों के सहयोग से ही हम लोगों को काफी हिम्मत मिलती है कि जब आप लोग इतने दूर से आ सकते हैं तो हम लोग आपके लिए चार कदम आगे चले यही हमारी मंशा होती है सपनों को देखना बहुत अच्छा होता है और सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है इसी मेहनत से आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं जिसके लिए सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी है सरकार महिलाओं के लिए बहुत सी विभिन्न योजनाएं चला रखी हैं जिसमें बिना भेदभाव के योजना दी जाती है। इसके बाद विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षार्थियों द्वारा बनाये गये उत्पादों को स्टालों पर जाकर देखा। विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षार्थियों के प्रमाण- पत्र व टूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीतापुर, उपायुक्त उद्योग आशीष कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Next Post

हिन्दी कवि मनोज शुक्ला और प्राचार्य द्वारा किया गया ओज महोत्सव-2023 का उद्घाटन

(बुलेट […]
👉