राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 55 Second

(संदीप सक्सेना)
बलरामपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन पुस्तकालय बलरामपुर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी और डाइट प्राचार्य गोविंद राम द्वारा किया गया। इसके पश्चात निजी डीएलएड कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात डाइट प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला गया और डीएलएड के छात्र-छात्राओं को अवगत कराया की भावी टीचर के रूप में आपकी क्या भूमिका है।
मंच का संचालन कर रहे प्रवक्ता रामसूरत द्वारा प्रवक्ता राजकुमार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संक्षिप्त रूपरेखा रखने हेतु आमंत्रित किया गया।
इसके पश्चात वक्ता डा0 प्रमोद कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफेसर एमएलके पीजी कालेज द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में विस्तृत चर्चा की और डीएलएड के छात्रों को संतुष्ट किया।
इसके पश्चात पुष्यमित्र द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल बनाने और भारत में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विस्तृत चर्चा की गई। डा0 राम रहीश असिस्टेंट प्रोफेसर एमएलके पीजी कालेज द्वारा शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया गया। डायट प्राचार्य गोविंद राम द्वारा धन्यवाद किया गया। इसमें कार्यक्रम के संरक्षक डायट प्राचार्य गोविंदराम तथा कार्यक्रम के संयोजक पवन कुमार वर्मा और त्रिपुरारी पूजन रामसूरत, राजकुमार रेखा देवी व अन्य प्रवक्ता गण का धन्यवाद किया गया।

Next Post

जेनस इनिशिएटिव की ओर से किया गया स्कालरशिप समारोह का आयोजन

(संदीप […]
👉