चैरसिया महासभा का हुआ होली मिलन कार्यक्रम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 19 Second

(अवधेश कुमार) पुरवा- उन्नाव। कोई भी समाज उत्थान तभी कर सकता है जब वह शिक्षित और संगठित होगा। चैरसिया समाज आज तरक्की की राह पर अग्रसर है। उक्त विचार होली मिलन समारोह में भारतीय चैरसिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चैरसिया ने रखे।
भारतीय चैरसिया महासभा जिला कार्यकारिणी उन्नाव द्वारा आयोजित चैरसिया समाज के होली मिलन समारोह में गैर जनपदों समेत जिले के कोने-कोने से चैरसिया समाज के लोग एवं पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चैरसिया एवं वरिष्ठ सलाहकार पारसनाथ चैरसिया के द्वारा मां सरस्वती एवं चैऋषि महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद स्व0 शिवदयाल सिंह चैरसिया पूर्व सांसद, स्व0 तुलसीराम चैरसिया पूर्व राज्यमंत्री, स्व0 राम गिरीश चैरसिया, स्व0 राम रानी देवी चैरसिया, स्व0 लोली चैरसिया की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर वह शक्ति हमें दो दयानिधे के साथ कार्यक्रम की औप- चारिक शुरुआत हुई। नई जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं प्रमाणपत्र वितरण जिलाध्यक्ष चैरसिया शिवम चैऋषि के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मध्य में श्रीमती राम रानी देवी चैरसिया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिलाध्यक्ष चैरसिया शिवम चैऋषि ने किया। उन्होंने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

Next Post

युवा नेता सद्दाम अंसारी ने सड़क और पानी के समस्याओं को लेकर मेजा विधायक को सौंपा ज्ञापन

(तौहीद […]
👉