(हर्ष सक्सेना) बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में मां पाटेश्वरी राजकीय विश्व विद्यालय का निर्माण जनपद बलरामपुर में कराए जाने के संबंध में यूपीटी होटल बलरामपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री से मांग किया गया की मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण गोंडा जनपद में न होकर बलरामपुर जनपद में कराया जाए।
इसके लिए आप सभी जनपदवासियों के सहयोग की आवश्यकता है जिसमें पूर्व मंत्री डाक्टर एस पी यादव ने कहा कि मंडल बनने की बारी आई तब नाम देवीपाटन कर दिया गया और मुख्यालय गोंडा कर दिया गया प्राचीन समय से बलरामपुर अब फिर देवीपाटन के नाम से गोंडा के परसपुर में विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा कर दी गई। बलरामपुर जिला वासियों को सदैव छला गया है जनपद गोंडा में विश्व विद्यालय का निर्माणाधीन स्थल ग्राम डोम कल्पी विकासखंड परसपुर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है तथा बलरामपुर एवं श्रावस्ती जनपदों से 125 किमी से अधिक दूरी पर स्थित है यहां पर ट्रेन एवं बस की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि यह जनपद पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई, स्वर्गीय नानाजी देशमुख, जैसे हस्तियों की कर्मभूमि होने के बाद भी सदैव उपेक्षित रहा है जिसमें मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण जनपद बलरामपुर कराए जाने के संबंध में दिनांक 28.3.2023 दिन मंगलवार को सुबह 10ः00 बजे बलरामपुर पथिक होटल के मैदान में सभी लोग इकट्ठा होकर विशाल जुलूस शांतिपूर्वक निकालकर कलेक्टर में पहुंचकर जिला अधिकारी महोदय जी को ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें संयोजक डा0 एस पी यादव पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक राम सागर अकेला, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवलाल, पूर्व चेयरमैन इशरत जमाल, रवीन्द्र प्रताप सिंह टोप, जितेंद्र सिंह पिंकू, राकेश यादव, सर्वेश सिंह पत्रकार, कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष आरिफा उत्साही, डा0 राकेश श्रीवास्तव, समर जावेद, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडे, शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा, गुरदास सरोज, डाक्टर भानु त्रिपाठी दीपांकर सिंह, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एमपी तिवारी, रुपेश मिश्रा एडवोकेट, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय मोदी, प्रदीप गोयल, महादेव प्रसाद साहू, ध्रुव चैधरी, डाक्टर पंकज गुप्ता, दिनेश सिंह एडवोकेट, दद्दन सिंह, सलीम सिद्दीकी, हसनैन खान, शब्बू खाँ, रामदयाल यादव, नरसिंह पाल यादव, ग्रेस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक चरणजीत सिंह बार्बी, अब्दुल अहद, नंद कुमार पांडे, महबूब आलम खाँ, अंसार अहमद, अशोक पटेल, शहबाज खाँ, वैभव पांडेय व कई पार्टी के लोग व व्यापारी गण समाजसेवी आदि काफी संख्या में लोग गोष्टी के कार्यक्रम में मौजूद रहे।
बलरामपुरवासियों को फिर न छला जाए राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण जनपद बलरामपुर में ही हो
Read Time4 Minute, 19 Second