नन्हें मुन्ने बच्चों ने रखा पहला रोजा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 48 Second

(अजय पाण्डेय) तम्बौर सीतापुर। पवित्र रमजान माह का पहला रोजा बड़ों के साथ साथ मासूम बच्चों ने भी रखा। इनकी जिंदगी का भी यह पहला रोजा है। तपती धूप की परवाह किए बिना नन्हे मुन्ने बच्चों ने रोजा रखा। अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त की। रेडियन्स इण्टर नेशनल कालेज की क्लास 2 की छात्रा कस्बे के नवाब साहब पुरवा निवासी महक तैश पुत्री गुड्डा की सात साल की बेटी, कस्बे के लोहिया इण्टर कालेज के इंग्लिश मीडियम के क्लास 2 के छात्र अर्श अली पुत्र सलमान अली निवासी काजी टोला, हरीश, मो0 हमजला पुत्र कामरान ठेकेदार निवासी मोहल्ला नवाब साहब पुरवा, हिबा पुत्र अच्छन निवासी सिर्स टोला, अनम व जोया पुत्री अबरार ठेकेदार निवासी मोहल्ला नवाब साहब पुरवा ने पहला रोजा रखा। महक तैश पिछले कई दिन से रमजानुल मुबारक के महीने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। रोजा रखने के साथ-साथ अर्श अली ने मस्जिद अपने वालिद के साथ जाकर नमाज भी अदा की। नवाब साहब पुरवा की अनम व जोया ने रोजा रखा। खुदा की खुशनूदी हासिल करने के लिए भीषण गर्मी में भूख और प्यास को बर्दाश्त किया। सिर्स टोला निवासी हिबा के पहला रोजा रखने पर घर में खुशी का माहौल रहा। बेटी के पहले रोजे पर घर में खास पकवान तैयार किए गए। हरीश व मो0 हंजला ने खुदा और उसके रसूल की खुशी के लिए अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा। इनके अलावा भी कस्बे में ऐसे अनेक बच्चे हैं, जिन्होंने जिंदगी का पहला रोजा रखा और दिनभर इबादत भी की। ये बच्चे नमाज पढ़ने के साथ ही कुरआन की तिलावत करते रहे। शाम को रोजा इफ्तार के दौरान अपने मनपसंद के लजीज खाने का मजा लिया। मम्मी पापा ने भी बच्चों की पसंद का पूरा ख्याल रखा।
बच्चों के पहले रोजे पर कालेज के समस्त अध्यापकों सहित इनके रिश्तेदारों ने बधाई दी।

Next Post

भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने खेल मैदान का किया लोकार्पण

(अवधेश […]
👉