(नीरज अवस्थी) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमा- नुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना रामकोट, सकरन, अटरिया, खैराबाद, सदरपुर, मानपुर व महमूदाबाद की पुलिस टीमांे द्वारा मा. न्यायालय में प्रचलित वादो से संबंधित कुल 15 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है-थाना खैराबाद पुलिस द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तारः – थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1321/21 में वारंटी 1.बहादुर पुत्र बिंद्रा नि0 कोलिया थाना खैराबाद तथा वाद सं. 214/ 18 में वारंटी 2.उदयराज पुत्र पेंटर नि0 सरफापुर थाना खैराबाद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। थाना सकरन पुलिस द्वारा 03 वारण्टी गिरफ्तारः-दृ थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 134/13 में वारंटी 1.देशराज पुत्र बनवारी 2.बनवारी पुत्र छेद्दू नि0गण मदनापुर थाना सकरन तथा अपराध संख्या 15/09 में वारण्टी 3.घनश्याम पुत्र रामभूखन नि0 दुगाना थाना सकरन सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। थाना अटरिया पुलिस द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तारः- थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा अपराध सं. 874/08 में वारंटी 1.राजू पुत्र बशीर नि0 मनवा थाना अटरिया व अपराध सं. 265/13 में वारंटी 2.संतोष पुत्र रामजीवन नि0 रसूल पनाह थाना अटरिया सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्य- वाही की गयी। थाना रामकोट पुलिस द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तारः- थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा अपराध सं. 1393/03 में वारंटी 1. रमेश पुत्र पुतान नि0 कस्बा व थाना रामकोट व 2.सुशील पुत्र रमेश नि0 उपरोक्त सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। थाना मानपुर पुलिस द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तारः- थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वाद सं. 218/21 में वारंटी 1.शहजाद 2.नौशाद पुत्रगण स्व0 सहनशाह नि0गण बेसनपुरवा थाना मानपुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। थाना सदरपुर पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तारः- थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा तीन वारंटियो 1.राम अकबाल पुत्र नेकराम कुम्हार 2.बनवारी लाल पुत्र रामदास कुम्हार, 3.रामकिशुन पुत्र प्रभू कुम्हार सर्व निवासीगण ग्राम बेहडम्बरपुर मजरा बजेहरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर सम्बन्धित वाद संख्या 006/ 021, मु0अ0सं0 096/2020 अन्तर्गत धारा 323/504/ 506 भादवि व 3(1) द/ध एससी/एसटी एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमा नुसार विधिक कार्यवाही की गयी। थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा वारंटी गिरफ्तारः- थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा वाद सं. 270/20 में वारंटी विनोद पुत्र गजराज नि0 कंडीचांदपुर थाना महमूदाबाद कर नियमानुसार विधिक का- र्यवाही की गयी।
विभिन्न वादो से संबंधित कुल 15 वारण्टी हुए गिरफ्तार

Read Time4 Minute, 37 Second