(राम मिलन शर्मा)
रायबरेली। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से राज्यपाल द्वारा दीक्षांत समारोह में आपको समाजशास्त्र विषय में पीएचडी (डाक्टरेट आफ फिलास्फी) की उपाधि मिलने की जानकारी पर काफी हर्ष हुआ है। आशा करता हूं कि आप इसी तरह से जीवन के पथ पर प्रगति प्राप्त करते रहो और अपने माता-पिता व बड़े बुजुर्गों का नाम उज्ज्वल करते रहो। इस सफलता के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। आपको हमेशा ऐसे ही कामयाबी मिलती रहे यह मेरी शुभकामनाएं हैं। दरअसल इस तरह के बधाई संदेश बस्तेपुर की ऋचा सिंह को उनके व्हाट्सअप और घर आकर उनके शुभ चिंतक दे रहे हैं। इन दिनों उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा समाजशास्त्र विषय में रायबरेली के बस्तेपुर की निवासी ऋचा सिंह को पीएचडी (डाक्टरेट आफ फिलास्फी) उपाधि से सम्मानित किए जाने पर उनके शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ऋचा सिंह ने अपना शोधकार्य कार्यरत महिलाओं में भूमिका विषय पर पूर्ण किया है। यह शोधकार्य उन्होंने फिरोज गांधी डिग्री कालेज रायबरेली के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा. उदय भान सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया हैं। ऋचा सिंह वर्तमान में फिरोजाबाद जिले के महात्मा गांधी डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता ई. श्यामेंद्र प्रताप सिंह व माता लक्ष्मी सिंह एवं पति पंकज सिंह ने खुशी जाहिर करते सभी शुभ चिंतकों का तहे दिल से आभार जताया है।
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी मे दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

Read Time2 Minute, 18 Second