(संतोष उपाध्याय)
सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में दिन शुक्रवार को एकीकृत निक्षय दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरोजनी नगर में प्रभारी अधिकारी प्रोफेसर मोनिका अग्रवाल, विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन के निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 नीरज गुप्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा0 नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि टी0बी0 मरीजों को गोद लेने की प्रकिया एक सामुदायिक सहयोग प्रदान करने के क्रम में एक सराहनीय कदम है। क्षय रोगी के लिए नियमित दवा के सेवन के साथ पौष्टिक आहार का सेवन भी बहुत जरूरी होता है। असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो0 प्रशान्त वाजपेयी, कम्युनिटी मेडिसिन, के0जी0एम0यू0 ने बताया कि टी0बी0 के लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है। यदि दो हफ्ते या अधिक समय तक खांसी या बुखार बना रहे, वजन में लगातार कमी हो, रात में पसीना आये या शरीर के किसी अंग में लगातार दर्द हो तो स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टी0बी0 की जांच अवश्य करायें। डा0 अतुल वर्मा ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान क्षय रोगियों के बैंक खाते में रू0 500 सीधे भेजे जाते हैं। सकिय टीबी खोज अभियान के अंतर्गत 22 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक कुल 18 मरीज खोजे गये, लगभग 53000 की आबादी को कवर किया गया, जिसमें प्रत्येक घर का भ्रमण करने हेतु 4 पर्यवेक्षक एवं 20 टीमों ने कार्य किया। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांवों के 16 मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में डा0 देवाशीष मुखर्जी, डा0 वसीम शाह, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक रत्नेश कुमार यादव, टी0बी0एच0बी0 विनय सिंह, एल0टी0 महावीर प्रसाद, जीत 2 प्रोग्राम से माला वर्मा, सतीश चन्द यादव, राकेश कुमार शर्मा, मनीष यादव, अमित कुमार, सेवा संकल्प फाउंडेशन से एडवोकेट महेन्द्र सिंह, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टी0बी0 मरीजों के लिए लगाया गया कैंप
Read Time3 Minute, 9 Second