158 बैंक खातों से हुई करोड़ों की फंडिंग, 28 खातों से भेजे गए 5 करोड़ से अधिक, 6 दिन से अमृतपाल की तलाश जारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 19 Second

Mar 24, 2023
उत्तराखंड में अमृतपाल को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। अमृतपाल के सहयोगी तजिंदर सिंह उर्फ ​​गोरखा बाबा को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। वह अमृतपाल का पर्सनल गार्ड था।

पंजाब पुलिस ने अभी तक वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार नहीं किया है। 158 विदेशी खातों से पैसे भेजे जा रहे थे। इनमें से 28 खातों से पांच करोड़ से अधिक की निकासी की गई। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि ये खाते पंजाब के माझा और मालवा इलाके से जुड़े हैं। उत्तराखंड में अमृतपाल को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। अमृतपाल के सहयोगी तजिंदर सिंह उर्फ ​​गोरखा बाबा को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। वह अमृतपाल का पर्सनल गार्ड था।
सिख समुदाय की बैठक 27 को
अकाल तख्त ज्ञानी के जत्थेदार हरप्रीत सिंह 27 मार्च को पंजाब के मौजूदा हालात को लेकर सिख समुदाय की बैठक करने जा रहे हैं। इस मीटिंग में कई बुद्धिजीवी आएंगे और इस बात पर चर्चा होगी कि पंजाब में बिगड़ते हालात को कैसे सुधारा जाए. इस बैठक पर खुफिया एजेंसियां ​​और सरकार की भी पैनी नजर है।
अमृतपाल को शरण देने वाली महिलाओं को जेल
हरियाणा पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथी पापलप्रीत सिंह को उसके घर में शरण देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का नाम बलजीत कौर है और वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद की रहने वाली है. पुलिस का मानना ​​है कि अमृतपाल सिंह कुरुक्षेत्र से पंजाब भाग गया होगा।

Next Post

MCD Headquarter परिसर में लगाई जाएगी भगत सिंह की प्रतिमा, दिल्ली की महापौर का बड़ा फैसला

Mar […]
👉