Ramajan 2023 का हुआ शानदार स्वागत, Kashmir घाटी के बाजारों में उमड़ रही है खरीददारों की भीड़

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 23 Second

Mar 24, 2023
जम्मू-कश्मीर की बात करें तो रमजान का पवित्र महीना शुरू होते ही बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इफ्तारी और सहरी के लिए खजूर, सूखे मेवे और फल खरीदने के लिए श्रीनगर शहर और आसपास के जिलों से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है।

इस्लाम धर्म के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत हो चुकी है और देश के विभिन्न भागों में स्थित बाजारों में खूब रौनक भी देखने को मिल रही है। हम आपको बता दें कि रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना होता है। इसमें एक महीने तक इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रोजा रखते हैं। रमज़ान का चांद दिखने के बाद अगले दिन से पवित्र महीने का आगाज़ हो जाता है और अगले 30 दिन तक मुस्लिम समुदाय के सदस्य सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक न कुछ खाते हैं और न पीते हैं और ज्यादा से ज्यादा वक्त अल्लाह की इबादत में लगाते हैं। साथ में शाम में मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की जाती है जिसे ‘ताराहवी’ कहा जाता है। इस नमाज़ में पूरे कुरान का पाठ किया जाता है। यह सिलसिला ईद का चांद दिखने तक जारी रहता है। माना जा रहा है कि इस बार ईद 21 या 22 अप्रैल को पड़ सकती है।
जम्मू-कश्मीर की बात करें तो रमजान का पवित्र महीना शुरू होते ही बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इफ्तारी और सहरी के लिए खजूर, सूखे मेवे और फल खरीदने के लिए श्रीनगर शहर और आसपास के जिलों से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है। प्रभासाक्षी से बात करते हुए दुकानदारों ने कहा कि हमने पूरी तैयारी की है हालांकि मेवों की कीमत इस बार कुछ ज्यादा है लेकिन लोग खरीददारी के लिए निकल रहे हैं।

Next Post

Lok Sabha में हंगामे के बीच वित्त विधेयक 2023 पारित, निम्न सदन में बजट की प्रक्रिया पूरी

Mar […]
👉