विभिन्न अभियोगो/वादो से संबंधित कुल 10 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 36 Second

नीरज अवस्थी

सीतापुर।पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देश के क्रम में थाना महोली व कमलापुर की पुलिस टीमो द्वारा विभिन्न अभियोगो में वांछित कुल 02 अभियुक्तो व थाना रामपुर मथुरा, इ.सु.पुर, सदरपुर, बिसवां की पुलिस टीमो द्वारा मा. न्यायालय में प्रचलित वादो से संबंधित कुल 08 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है-थाना रामपुर मथुरा पुलिस द्वारा वांछित गिरफ्तारः – थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 21/23 धारा 363/366 भादवि में वांछित अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र दुबरी निवासी ग्राम जरावन थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।थाना इ.सु.पुर पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तारः – थाना इ.सु.पुर पुलिस टीम द्वारा केस नं0 113/12 में वारण्टी विनोद पुत्र गजोधर नि0 पडरखा ताना इ.सु.पुर सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।थाना सदरपुर पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तारः – थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 2278/22 में वारण्टी 1.रामपाल पुत्र सुन्दर लाल 2.रामसरन पुत्र सुन्दरलाल सर्वनिवासीगण ग्राम रूसहन थाना सदरपुर जनपद सीतापुर तथा वाद संख्या 60/19 में वारंटी 3.पप्पू पुत्र सियाराम मौर्या निवासी ग्राम रजपारापुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।थाना बिसवां पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तारः – थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 387/20 में 03 वारंटी 1.शादाब पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला कटरा कस्वा व थाना बिसवां सीतापुर 2.बाबू पुत्र नवाब निवासी मोहल्ला कटरा कस्वा व थाना बिसवां सीतापुर 3.महताब पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला कटरा कस्बा व थाना बिसवां सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।थाना महोली पुलिस द्वारा वांछित गिरफ्तारः – थाना महोली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 183/2023 धारा 302 IPC व 3(2)V SC/ST ACT व 25(1-बी) आर्म्स एक्ट में वांछित छोटू उर्फ ओमू सिंह पुत्र स्व0 अवधेश सिंह निवासी भुडिया थाना महोली जिला सीतापुर को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना कमलापुर पुलिस द्वारा वांछित गिरफ्तारः – थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 84/2023 धारा 302 भादवि व 25(1-बी) आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त अमित कुमार यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी सरवरपुर मजरा केसरिया थाना कमलापुर सीतापुर को घटना के समय प्रयुक्त एक आला कत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा 315 बोर व पहने कपड़े स्वेटर के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Next Post

PM in Varanasi: Kashi को करोड़ों रुपए की सौगात देने के बाद Modi-Yogi ने मिलकर किया कांग्रेस पर जोरदार अटैक

Mar […]
👉