शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने की रणनिति पर चर्चा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 52 Second

(अंकित पाल) हरदोई। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान और स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन सर्विसेज इंटर- नेशनल (पीएस/आई) इंडिया के सहयोग से शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डा0 समीर वैश्य ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि पीएस/आई संस्था द्वारा शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम को आम जनता तक पहुंचाने में काफी सहयोग मिला है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निचले स्तर पर भी काफी कार्य हो रहा है लेकिन इस कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने में सभी विभागों का सहयोग जरूरी है।
पी एस आई इंडिया संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में व महिला एवं पुरुष नसबंदी के बारे में जागरूकता लाने के भरपूर प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने बताया कि आशा एवं ए एन एम के सहयोग से परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए। बैठक का उद्देश्य आपसी समन्वय स्थापित कर जन समुदाय को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है। इसी के साथ परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता सभी तक हो।
इस दौरान परिवार नियोजन, बाल विकास परियोजना और संस्थागत प्रसव को लेकर किये गए कार्यों की समीक्षा की गई।
इस दौरान एनएचएम से डीपीएम सुजीत सिंह, अर्बन स्वास्थ्य समन्वयक असीत श्रीवास्तव, फील्ड प्रोग्राम को-आर्डिनेटर गणेश शुक्ला, फैमिली लाजिस्टिक मैनेजर किंदर लाल, शिक्षा विभाग, जलकल, आईं सी डी एस नगर पालिका, डूडा एवं अन्य विभाग के प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग से अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने दी बड़ी जानकारी

(बुलेट […]
👉