(संदीप सक्सेना)
बलरामपुर। नोवल आर्गेनिक हर्बल कंपोजिशन फार द ट्रीटमेंट आफ म्यूकोर्मिकोसिस इन इम्यूनोकाम्प्रोमाइज्ड पेशेंट” विषयक मेरे हर्बल संयोजन को मिनिस्ट्री आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, गवर्नमेंट आफ इंडिया ने पेटेंट करके महाविद्यालय को गौरव प्रदान किया है। यह पेटेंट इम्यूनोकाम्प्रोमाइज्ड रोगियों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए एक नवीन जैविक हर्बल संयोजन है। जिसमें प्राकृतिक पौधों के अर्क और आवश्यक तेलों का कान्बि- नेशन शामिल है।
यह हर्बल संयोजन एंटी फंगल, जीवाणु रोधी और इम्यूनोमोड्यूलेटरी गुणों से युक्त है। इस हर्बल संयोजन के द्वारा प्रतिरक्षा में अक्षम रोगियों में ब्लैक फंगस के विकास और प्रसार को कम करने के लिए आवश्यक तत्व विद्यमान हैं। इस हर्बल संयोजन को टेबलेट, कैप्सूल, क्रीम, पाउडर, लोशन, बाम या इनहेलर के माध्यम से दिया जा सकता है। यह उपचार एंटीफंगल दवाओं से सस्ता और अधिक प्रभाव कारी है। यह एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प है जो रोगी की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और पुर्नप्राप्ति प्रक्रिया में सहायता करने में सक्षम है।
इस महत्वपूर्ण संयोजन को विकसित करने में डा. अवनीश कुमार सिंह, डा. सोनिया खूबचंदानी, डा. एम टी बसु, प्रीति शर्मा, डा. वाणी अग्रवाल, डा. प्रदीप कुमार, डा. राजीव रंजन व मधु स्मिता साहू की महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाने वाले इस संयोजन में अपनी भूमिका से डा. राजीव रंजन ने महाविद्यालय के इतिहास में एक नए अध्याय की सर्जना की है जिसमें वे पेटेंट पर पेटेंट कराते जा रहे हैं और विज्ञान के क्षेत्र में इस महाविद्यालय का नाम ऊंचा कर रहे हैं उनकी इस उपलब्धि से महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए डा. राजीव रंजन को प्रशंसाभरित शब्दों में बधाई दी है। महाविद्यालय का समस्त शैक्षिक परिवार उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित हो रहा है। उनकी इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के डा अशोक कुमार, डा. मोहम्मद अकमल, डा. शिव महेंद्र सिंह, डा. सद्गगुरु प्रकाश, डा0 आलोक शुक्ला, डा0 आकांक्षा त्रिपाठी, श्री राहुल कुमार, श्री राहुल यादव, श्री श्रवण कुमार, डाक्टर अल्पना परमार, डा. आर बी त्रिपाठी, श्री अजय श्रीवास्तव, श्री विपिन कुमार, राशि सिंह, सौम्या शुक्ला, धर्मेश आदि अत्यंत प्रफुल्लित हैं और स्वयं को गौरवान्वित मान रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि इस क्षेत्र के लिए विशेष महत्वपूर्ण है और चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि है।
डा0 राजीव रंजन ने महाविद्यालय के इतिहास में एक नए अध्याय की सर्जना की है -एम.एल.के. प्राचार्य

Read Time3 Minute, 58 Second