(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। बुधवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गंगाजल भरकर अपने-अपने मंदिरों व घरों में नवदुर्गा माता रानी की कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया और मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा पूजन, गंगा महाआरती एवम् दीपदान किया। प्रातः चार बजे से श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने, अपने परिवार के कल्याण की कामना की और पुरोहितों को दान दक्षिणा किया, इसी के साथ नौ दिवसीय स्नान मेला चैत्र नवरात्रि स्थापना दिवस से प्रारंभ हो गया। समिति के सचिव/वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने बताया कि मेले के व्यापक इंतजाम है। नल संवतसर के साथ चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के पश्चात माता प्रथम शैलपुत्री माता की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हो गया। साथ ही सत्य सनातन धर्म हिंदू नव वर्ष का भी शुभारंभ हो गया है वित्तीय वर्ष की भी शुरुआत हो गई है।
लाउडस्पीकर द्वारा किसी के साथ वाद-विवाद ना करने, लोगों के गहरे जल में स्नान ना करने, महिलाओं को रखे बाक्स में कपड़ा बदलने की सलाह दी जाती रही तथा पतित पावनी मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की अपील की गई। इससे पूर्व समिति द्वारा साफ सफाई करवाई, नाव, नाविक गोताखोर लगे रहे। उक्त अवसर पर श्री राम प्रकाश त्रिपाठी राजस्व निरीक्षक ऊंचाहार, मिठाई लाल हल्का इंचार्ज, हनुमंत प्रसाद लेखपाल, अर्पित कुमार, अमित निषाद, सोमेश कुमार सहित तहसील प्रशासन और पुलिस बल तैनात रहा।
हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि स्थापना दिवस पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

Read Time2 Minute, 30 Second