अन्तर्राष्ट्रीय जल दिवस का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 30 Second

लखनऊ। दिनांक 22 मार्च 2023 को भूगोल विभाग द्वारा नेषनल पी0 जी0 कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय जल दिवस का आयोजन किया गया। इस समारोह का प्रारम्भ डाॅ0 ऋतु जैन, भूगोल विभाग की सह आचार्या द्वारा स्वरचित गीत ‘गोमा गोमा तेरा पानी कितना निर्मल’ से किया गया जिसको भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं ने स्वर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रुप मे डा0 सुधाकर पाठक उपस्थित थे। जो वर्तमान में एल0 सी0 इंफ्रा कंपनी में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत हैं वह वर्तमान में जल जीवन मिषन में प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं को जल के संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा की वर्तमान में मीठा पानी मात्र 0.5ः उपलब्ध है। अतः सभी छात्र छात्राएं वर्षा जल को संरक्षित एवं संचय करें एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने का प्रयास करें और गोमती नदी व अन्य सभी नदियों को अपनी माँ मानकर उसके जल को प्रदूषित होने से बचाएं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 डी0 के0 सिंह ने कहा कि जब हम जल बना नही सकते तो उसे नष्ट करने का भी अधिकार हमे नही। अतः यह केवल सरकार की नहीं सभी छात्र एवं छात्राओं एवं जनमानस को भी जल संरक्षित करना चाहिए। इस अवसर पर भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो0 पी0 के0 सिंह ने छात्र छात्राओं की भूरी-भूरी प्रषंसा की तथा छात्र-छात्राओं को 5 वर्षों के लिए चलाए जाने वाले ‘गोसा’ अभियान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर 21 मार्च 2023 को हुए जल दिवस के सभी प्रतियोगिताओं के प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया गया।

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

(राममिलन […]
👉