वरिष्ठ संपादक हाजी सिराज अहमद को विनोद गर्ग स्मृति पत्रकारिता सम्मान दिया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 40 Second

(बीके सिंह) बिसवां, सीतापुर। कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विनोद गर्ग की द्वितीय पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा लोकतंत्र सेनानी शिवकुमार खेतान के आवास पर संपन्न हुई। इस मौके पर जिले के मशहूर हिंदी तथा उर्दू के पत्रकार हाजी सिराज अहमद को विनोद गर्ग स्मृति पत्रकारिता सम्मान दिया गया। इस दौरान हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स समाचार पत्र के संपादक व मान्यता प्राप्त पत्रकार सिराज अहमद ने कहा कि स्वर्गीय विनोद गर्ग के संबंध सर्व समाज के साथ थे, पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वर्गीय गर्ग का नाम हमेशा रहेगा। श्री अहमद ने अपने अखबार के जरिए पत्रकारों की हर संभव मदद करने की बात करते हुए पत्रकारों की गंभीर समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य इंसानियत की सेवा करना है और यही मिशन पत्रकारिता का है। मैं हमेशा पत्रकार साथियों के साथ खड़ा हूं। स्वर्गीय विनोद गर्ग की दूसरी बरसी पर पत्रकार तथा समाजसेवियों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि सिराज अहमद ने अथक प्रयासों से अपने समाचार पत्र के द्वारा स्वर्गीय गर्ग के असहाय परिवार को शासन द्वारा दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलवाई, इसलिए हाजी सिराज अहमद सम्मान के पात्र हैं हम सभी पत्रकार साथी उनकी सराहना करते हैं । कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार व कवि घनश्याम शर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आर. एन. सिंह, रामचंद्र वर्मा, अरुण नाथ सिंह, राजीव बाजपेई, अमर मेहरोत्रा, हरिशंकर गुप्ता, अतुल त्रिवेदी, नय्यर शकेब, वहाजुद्दीन गौरी, समाजसेवी व साहित्यकार कवि संदीप सरस , भानु प्रताप वर्मा, शरद वर्मा, सत्यम गर्ग सहित कई लोग मौजूद रहे।

Next Post

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन परिसर के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

(मो0 […]
👉