(राजन शर्मा) रायबरेली। पूरे देश में अचानक तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों से आम जनमानस भयभीत नजर आ रहा है।
मेहनतकश मजदूर भी अब कम उम्र में हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुपर मार्केट स्थित न्यू स्टैंडर्ड बालिका स्कूल का है जहां स्कूल से बच्चों की छुट्टी होने पर उन्हें ई-रिक्शा से वापस घर ले जाने के लिए आया रिक्शा चालक आकाश गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी तेलियाकोट जो ई रिक्शा चला कर मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार पालता था आज स्कूल से बच्चों की छुट्टी होने पर उन्हें वापस घर छोड़ने के लिए आया था तभी अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और वह वहीं पर लुढ़क गया आनन-फानन में स्कूल संचालक के द्वारा उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी ई रिक्शा चालक आकाश गुप्ता की हार्ट अटैक से हुई मौत सीसीटीवी में कैद हो गई लेकिन जिस तरह से हार्ट अटैक के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज हुई है उससे आम जनमानस भयभीत नजर आ रहा है।
तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों से आम जनमानस भयभीत
Read Time1 Minute, 38 Second