जनपद में 24 मार्च को मनाया जाएगा विश्व क्षय रोग दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 9 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। क्षय रोग (टीबी) को समाप्त करने एवं लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने बताया कि इस साल विश्व क्षय रोग दिवस की थीम है। हाँ! हम टीबी खत्म कर सकते हैं! यह थीम तभी सार्थक हो सकती है जब समाज के हर वर्ग का सहयोग मिले। अधिक से अधिक लोग निक्षय मित्र के रूप में क्षय रोगियों को गोद लें और उन्हें क्षय रोग से स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि व्यापक प्रचार प्रसार के द्वारा जनसामान्य को टीबी के लक्षणों की पहचान, स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध जांच और इलाज की सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। जनजागरूकता के द्वारा ही जनपद, राज्य और जिले को टीबी मुक्त किया जा सकता है।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि 22 मार्च को जिला मुख्यालय एवं अन्य टीबी यूनिट के माध्यम से स्कूल- कालेजों, मदरसा छात्रों, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों का संवेदीकरण किया जाएगा। विश्व क्षय रोग दिवस पर 24 मार्च को टीबी इकाइयों पर जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में गोष्ठी, रैली आदि का आयोजन किया जाएगा। 25 मार्च को टीबी इकाइयों, डेजिग्नेटेड माइक्रोस्कोपिक सेंटर और गांवों में सामुदायिक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक व अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयो- जित किए जाएंगे।
टीबी के लक्षणों को पहचानेंदृ
यदि किसी को दो हफ्ते से अधिक समय तक खाँसी आए, शाम के समय बुखार आए, सीने में दर्द हो, थकान लगे, बलगम में खून आये, रात में पसीना आता हो या लगातार वजन घट रहा हो या लंबे समय तक शरीर के किसी भी अंग में दर्द रहे तो पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीबी की जांच कराएं। चल रही है निक्षय पोषण योजना
स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच और इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही निरूक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों को इलाज के दौरान हर माह 500 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं।

Next Post

22 मार्च तक खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं कार्ड धारक

(बीके […]
👉