(अभय सिंह) जगतपुर रायबरेली साधन सहकारी समिति के सभापति के लिए हुए चुनाव में परिणाम आ गए साधन सहकारी समिति नवाबगंज में समर बहादुर सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया वहीं साधन सहकारी समिति गोकुलपुर में मंजू सिंह निर्विरोध अध्यक्ष बनी। दौलतपुर ऊडवा में राजेश सिंह भदोरिया विजई घोषित किया गया।।
वह चिट्ठा मुसल्लेपुर में राघवेंद्र सिंह अध्यक्ष चुने गए सहकारिता के हुए चुनाव में सुबह से ही क्षेत्र में गहमा गहमी का माहौल था परिणाम आने के बाद कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखने को मिला। जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने सभी विजई सभा पतियों को शुभकामनाएं दी है, और कहा है कि निर्वाचित अध्यक्ष लोग किसानों की समस्याओं को लेकर सजग रहेंगे और उनका निस्तारण ही उनकी प्राथमिकता रहेगी उन्होंने अग्रिम कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
सहकारी समिति के चुनाव परिणाम घोषित
Read Time1 Minute, 18 Second