अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का होली मिलन समारोह संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 45 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का होली मिलन कार्यक्रम ग्राम उरदौली के पंचायत भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष हरीश पटेल ने किया। उरदौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज वर्मा द्वारा आए हुए लोगों का अबीर से तिलक कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश वर्मा ने कहा कि अपने आप को पिछड़ा ना मानें अगर आप सक्षम हैं तो अपने समाज के लोगों का सहयोग करें। यह समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। वहीं अपना दल के नेता अभिजय सिंह पटेल ने कहा कि कुर्मी समाज को लोगों ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए विभाजित कर इस्तेमाल करने का काम किया है।
इस अवसर पर उरदौली प्रधान प्रतिनिधि नीरज वर्मा शेर सिंह, सरोज वर्मा, सुधीर वर्मा, विशेष वर्मा, डा. आनंद वर्मा, नीरज वर्मा, सर्वेश पटेल, प्रधान सोनेलाल वर्मा, मिथिलेश वर्मा, संजय पटेल, तेजकरण वर्मा, अवधेश वर्मा, विष्णु कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, एडवोकेट महेश वर्मा, सुरेश चंद पटेल, महेंद्र वर्मा सहित कुर्मी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Next Post

सहकारी समिति के चुनाव परिणाम घोषित

(अभय […]
👉