(सूचना विभाग)
लखनऊ। सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल, लखनऊ श्री ए0के0 प्रजापति ने बताया कि युवाओं को रोजगार/ स्वरोेजगार से जोड़कर “आत्म निर्भर भारत” अभियान को सफल बनाना तथा “हर हाथ को काम” सरकार की प्राथमिकताओं में है सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया है। उच्च स्तर से उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में आगामी दो माह के भीतर रोजगार मेले सम्पन्न कराने हेतु निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0, लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ द्वारा मोहनलाल गंज विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले खण्ड विकास कार्यालय, मोहनलाल गंज परिसर में 21 मार्च 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। मेले में लगभग 10 कम्पनियां विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। श्री ए0के0 प्रजापति ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर पंजीकृत होकर आनलाईन आवेदन करें, तथा अपने बायोडाटा की प्रति के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग कर सकेगें, इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है। मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थियों को कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
21 मार्च को एक रोजगार मेले का आयोजन

Read Time2 Minute, 10 Second