कलश यात्रा के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 24 Second

(अजय पाण्डेय) बेहटा, सीतापुर। गायत्री युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड के तत्वावधान में नवचेतना जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 16 मार्च से 20 मार्च तक पिंडुरिया, समोरिया रोड लालपुर बाजार में हो रहा है। जिसका गुरुवार को यज्ञ स्थल से महिला श्रद्धालुओं द्वारा अपने सिर पर कलश धारण कर पैदल गोबरहिया पुल बालाजी मंदिर तक कलश यात्रा निकालकर शुभारंभ किया गया। यह नव चेतना 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम 20 मार्च दिन सोमवार तक चलेगा।
पांच दिनों तक चलने वाले आयोजन में संगीत प्रवचन, ध्यान योग, प्रज्ञा योग, यज्ञ, कार्यकता सम्मेलन गोष्ठी, युवा सम्मेलन तथा विशाल दीप यज्ञ का कार्यक्रम निर्धारित तिथियों में किया जाएगा। जिससे जनमानस में ईश्वर भक्ति एवं जन चेतना जागृत की जाएगी। कलश यात्रा के दौरान भारी संख्या में माताएं बहने शामिल रहीं।

Next Post

जनता की समस्याओं का समय से करें निस्तारण -पुलिस अधीक्षक

(पुष्कर […]
👉