कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल सत्याबहन पूर्व सासद के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मिला

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 38 Second

(अनिल सोलंकी) श्रीमती सत्याबहन ने कहा कि मैं घटना स्थल पर जाकर ग्रामीणों से मिली थी पीड़ित संजय जाटव ने बताया था कि घटना के बाद कोई लेखपाल आये थे किन्तु प्रशासन से कोई अधिकारी या पुलिस मदद को नहीं आयी।
ग्रामीणों ने स्वयं मलवा हटाकर मृतकों व घायलों को बाहर निकाला और बड़ी मुश्किल से एटा अस्पताल पहुंचाया जहाँ मृतक महिलाओं का पोस्टमार्टम भी हुआ। अत्यंत गरीब पीड़ित संजय जाटव का घर गिरने से घायल बच्चों के साथ पडोस के लोग अपने घरों पर रख रहे है। आपसे अनुरोध है कि मानवीय दृष्टिकोण से पीड़ित की प्रशासनिक सहायता तुरन्त उपलब्ध कराने की कृपा करें। वा पीड़ित को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटित किया जाय। आर्थिक सहायता 10 लाख या जो शासन उपयुक्त समझे उसे तुरंत दी जाय। बेघर हो चुके पीड़ित के बच्चों के पालन पोषण हेतु उसे किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी दी जाये मृतक माँ के छोटे घायल बच्चे रह गये हैं उसे आपदा फण्ड से तुरन्त सहायता दी जाये। इस अवसर पर श्रीमती सत्याबहन पूर्व सांसद, श्री पूजा अमरोही वरिष्ठ कांग्रेसी, गंगा सहाय लोधी जिला अध्यक्ष, विनीत परासर बाल्मीकी शहर अध्यक्ष, तारा राजपूत ।प्ब्ब् ठाकुर अनिल सोलंकी पसीसी, मोहम्मद इरफान एडवोकेट पीसीसी, नेना शर्मा एडवोकेट पसीसी, गीतम सिंह राजपूत, संतोष गौतम एडवोकेट, सुभाष सागर पूर्व सभासद, जितेंद्र कुमार, हर्ष वर्धन बौद्ध एडवोकेट, संदीप प्रतिहार, दिनेश मिश्रा एडवोकेट, संजय जाटव, हेमा सिंह, तेज सिंह, मुन्नी देवी, सोनकली, रूबी, अनार श्री सतेंद्र सिंह, गौरव, संतोष कुमार, राजीव कुमार, अंकुश कुमार, सूर्य प्रकाश, शेकी, विवेक कुमार, सावत्री देवी, दीपाली, संतोष कुमार आदि।

Next Post

रोडवेज कार्मिकों का महंगाई भत्ता बढ़ा, संघ ने जताई खुशी

(राकेश […]
👉