सोनालिका सर्वेश ट्रैक्टर एजेंसी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 20 Second

(राम मिलन शर्मा)
लालगंज रायबरेली निकट बेहटा चैराहा सोनालिका सर्वेश ट्रैक्टर एजेंसी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें किसान भाइयों को बुलाकर सोनालिका ट्रैक्टर डीआई 745 मल्टी स्पीड 20 गियर बाक्स वाला ट्रैक्टर लांच किया गया किसान भाइयों को ट्रैक्टर की काफी विशेषताएं बताई गई कंपनी के अधिकारी एम संदीप पुडीर डीलर सर्वेश सिंह द्वारा लांच किया गया जो कि 15 सालों से किसान भाइयों को हर सुविधा मुहैया कराते हैं सर्वेश सिंह ने बताया कि डीआई 745 मल्टी स्पीड 20 गियर बाक्स किसानों भाइयों के लिए बहुत ही लाभकारी है। होली मिलन समारोह में किसान भाइयों और डीलर सर्वेश सिंह, सचिन सिंह, सेल्समैन सिग्रेश सिंह, अमित अवस्थी, इकबाल, शशिकांत शर्मा, शोभित द्विवेदी, अरविंद चैहान आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

Next Post

छात्रों, अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन के मध्य तालमेल अच्छा होने पर ही बच्चे का चतुर्दिक विकास संभव -अजीत प्रताप सिंह

(विनीत […]
👉