(सन्तोष उपाध्याय) सरोजीनी नगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित बंथरा थाना के अंतर्गत नरायनपुर गांव के एक गली की लगभग 800 मीटर सड़क की मरम्मत का कार्य चल रहा है, जो बीते करीब 15 दिनों से पूरी सड़क में बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए गए। स्थानीय सूत्रों का कहना है की सड़क पर अभी भी उस पर आगे का काम ठेकेदार के द्वारा नहीं शुरू किया गया, जिसकी वजह से ग्रामीणों का सड़क पर रोड़े डालने की वजह से निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़क से निकलते हुए बुजुर्ग, बच्चे आये दिन गिरकर जख्मी हो रहे हैं, वहीं इतने दिनों के बाद अभी तक संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार कार्यस्थल से नदारद हैं। पूरी सड़क पर जगह-जगह गंदे पानी का भराव व सड़क पर फैले हुए रोड़े ग्रामीणों के लिए 15 दिनों से मुसीबत का सबब बने हैं। बावजूद अधिकारियों एवं जिम्मेदार ठेकेदारों को ग्रामीणों को हो रही इस समस्या से कोई सरोकार नहीं है। फिलहाल इससे संबंधित जन प्रतिनिधियों को खबरों व स्थनीय लोगो के माध्यम से जानकारी दी गई है, परंतु अब ये देखते है की कब और किस तरह से सड़क की मरम्मत होती है।
गांव की सड़क में रोड़े डालकर गायब हुए ठेकेदार, अधूरी पड़ी सड़क
Read Time1 Minute, 37 Second