ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन -अनूप जलोटा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 4 Second

(पुष्कर सिंह) सीतापुर। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, मा0 विधायक मिश्रिख राम कृष्ण भार्गव, भजन सम्राट अनुप जलोटा, मशहूर गीतकार, कवियित्री सुचिता पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर नैमिषारण्य 84 कोसीय के चैथे दिन होली परिक्रमा का शुभारम्भ किया। मेले के अवसर पर माननीय राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने अपने संबोधन में कहा कि नैमिष की पावन धरती पर आकर मैं धन्य हो गया मेरा जन्म भी इसी पावन धरती पर हुआ है यहां यहां आए हुए सभी कलाकारों का मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं मुझे इस मेले आने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है उसके लिए है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी का तहे दिल से शुक्रिया ज्ञापित करता हूं। मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी जी का शुक्रिया करता हूं क्योंकि यह मेला 3 साल बाद के नैमिष की पावन धरती पर एक महोत्सव के रूप में आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के सुप्रसिद्ध कलाकार द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जा रहा है इसके लिए मैं सभी कलाकारों को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। मशहूर गीतकार, कवियित्री सुचिता पांडेय ने मिश्रित-नैमिषारण्य होली महोत्सव के सान्ध्य कार्यक्रम के क्रम में अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं ..कौन कहता है भगवान आते नही लोग मीरा के जैसे बुलाते नही, कभी राम बनके कभी श्याम बनके प्रभु चले आना, सजा दो घर को गुलशन से मेरे सरकार आये हैं आदि गीत गाकर शान दार प्रस्तुति प्रस्तुत किया। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत कर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। भक्ति गीतों की सुर ताल से तालिया अनवरत बजती रही। अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं राम नारायनम जानकी बल्लभम भजन पर उनकी संगीत टीम ने भक्तिमय कर दिया। भजनों को सुनकर महिलाये, बच्चों ने खूब तालियां बजाई।

Next Post

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया

(पुष्कर […]
👉