बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाता है टीकाकरण, प्रतिरोधक क्षमता भी करता है मजबूत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 46 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। विशेष नियमित टीकाकरण पखवारे को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित हुई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद में शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 13 मार्च से विशेष टीकाकरण पखवारा शुरू हुआ है जो 24 मार्च तक चलेगा। हमारा प्रयास शून्य से पाँच साल तक की आयु के सभी बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करना है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण के कारण ही नवजात एवं बाल मृत्यु दर में कमी आई है। टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों टीबी, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, टिटेनस, वायरल डायरिया, निमोनिया, जापानी इन्सेफ्लाइटिस, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, रूबेला और दिमागी बुखार से तो रक्षा करता है साथ ही बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरूण कुमार ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान में 1147 टीम लगी हैं और इतने ही टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है और ये सभी टीके पूरी तरह सुरक्षित है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि टीका लगाते समय पूरी सावधानी बरती जाती है। हर बच्चे को नयी सिरिन्ज से टीका लगाया जाता है जिससे कि उससे किसी भी प्रकार का संक्रमण न हो। इसके अलावा विभाग का प्रयास है कि बच्चे को उनके घर के समीप ही टीका लगाया जाए ताकि अभिभावकों का समय न व्यर्थ हो। उन्होंने कहा कि अभिभावक टीकाकरण सत्र पर टीकाकरण कार्ड लेकर आयें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सभी से अपील की कि अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं और जानलेवा बीमारियों से बचाएं।
इस अवसर पर डा. अरविंद कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजली सिंह, राकेश प्रताप सिंह, वंदना त्रिपाठी, सहाना जमीर आदि उपस्थित रहे।

Next Post

सरदार पतविंदर सिंह युवा-युवतियों को मतदाता बनाने के लिए नंगे पांव दर-दर दस्तक दे रहे हैं

(पतविंदर […]
👉