(रविशंकर प्रजापति) लालगंज रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज के नगर अध्यक्ष व जिला प्रभारी विवेक शर्मा की अगुवाई में शानदार तरीके से होली मिलन एवं विभिन्न विधाओं के लोगों के बाबत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विवेक शर्मा ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम एवं भाईचारे को प्रदर्शित करने वाला है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी ने कहा कि होली पर्व पर प्रत्येक व्यक्ति आपसी भेदभाव, ईर्ष्या, द्वेष को भुलाकर जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता को गले लगाता है। वह एक-दूसरे के प्रति प्रेम से अभिभूत होकर अपनी खुशी एवं प्रसन्नता का इजहार करते हैं। व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा ने कहा कि होली का त्यौहार, देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता है। व्यापार मंडल के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए अल्हौरा निवासी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व अभी हाल में नागरिक सुरक्षा में शहीद हुए कोरिहरा लालगंज निवासी राघवेन्द्र सिंह को याद करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उपस्थित जनसमूह की आंखे नम हो गई। शहीदों के सम्मान में शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह की माता जी सीता सिंह तथा शहीद राघवेन्द्र सिंह के अनुज ज्ञानेंद्र सिंह को ब्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया। वास्तव में शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर व्यापार मंडल लालगंज ने उनकी यादें अक्षुण्य करने का सराहनीय कार्य किया है। शहीदों के सम्मान में पिंटू शर्मा जागरण कमेटी के कलाकारों के द्वारा ‘ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पे है कुर्बान’ गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति मय बना दिया। सम्मान के क्रम में मूक बधिर बच्चों को भी सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया। देश के चैथे स्तम्भ मीडिया जगत के पत्रकारों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में रज्जन लाल गुप्ता, धुन्नू गुप्ता, महेश सोनी को भी व्यापार मंडल के मंच से सम्मानित किया गया। पिंटू शर्मा जागरण कमेटी के कलाकार लखनऊ निवासी अयाज खान ने फिल्मी कलाकारों व नेताओं के स्वर में डायलाग बोलकर उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर मजबूर करते हुए वाहवाही बटोरी। समारोह में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामगोपाल त्रिपाठी, विहिप के जिला अध्यक्ष अजय बाबू पांडे, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक नीलेश शुक्ला, निवर्तमान चेयरमैन रामबाबू गुप्ता, व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री संतोष सिंह, जिला अध्यक्ष रोहित सोनी, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई, कोषाध्यक्ष दीपचन्द्र गुप्ता, जिला महामंत्री अप्पू शर्मा, हंसराज विश्वकर्मा, सानू बाजपेई, रौनक भदोरिया, अंकुर गुप्ता, रमेश शुक्ला, रामबाबू सोनी, ईश्वरचन्द्र गुप्ता, आनन्द सिंह, बाबा हरीशंकर, महेश सोनी, शिवम् गुप्ता, अनिल सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, सचिन सोनी, रवि मुरारका, पारूल गुप्ता, प्रतीक शर्मा, शीलू त्रिवेदी, रवि मुरारका, पीयूष गुप्ता, अमित गुप्ता कैलाश बाजपेई, चंद्र प्रकाश पांडे, डाक्टर कुमार विमल, डाक्टर आरके तिवारी, अभिषेक, अनिल सिंह, अविनाश सिंह, रामप्रताप सिंह, आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
लालगंज व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
Read Time5 Minute, 28 Second