अतीक अहमद के दो दिनों में विदेशी नस्ल के दो कुत्तों की लगातार हुईं मौत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 10 Second

(मो0 रिजवान) प्रयागराज शुक्रवार ब्रूनो की मौत के बाद शनिवार दूसरे डाग टाइगर की भी भूख प्यास के चलते मौत हो गई है। कुत्ते की मौत के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान जानवरों के लिए काम करने वाले एनजीओ भी मौजूद रही। बाकी बचे 3 कुत्तों को बचाने के लिए कुत्तों के इलाज और उनको अडप्शन में भेजने की तैयारी की जा रही है।
अतीक अहमद फिलहाल गुजरात की साबरमती व भाई अशरफ बरेली के जेल में बंद है। अतीक अहमद को विदेशी नस्ल के कुत्तों का शौक रहा है। इसी के चलते उसके चकिया पुश्तैनी मकान पर पांच विदेशी नस्ल के कुत्ते पाले गए। गौरतलब है कि वर्ष 2022 के मार्च माह में उत्तर प्रदेश में योगी की पुनः सरकार बनने के बाद चकिया स्थित आवास पर चला था बुलडोजर। उस दौरान प्रयागराज डेवलपमेंट अथा- रिटी के अधिकारियों ने बताया कि अतीक के चकिया स्थित आवास पर पहले भी कार्रवाई हुई थी। जब विधानसभा चुनाव शुरू हो गया था तो उस बीच इन के द्वारा अवैध रूप से फिर से बाउंड्री बना दी गई थी। पीडीए ने फिर से नोटिस भी जारी किया था। लेकिन बाउंड्री नहीं हटाई गई। ऐसे में उसे ध्वस्त कर दिया गया। अतीक के पुश्तैनी आवास को पीडीए ने सितंबर 2020 को ध्वस्त कर दिया था। लेकिन फिर से वहां बाउंड्री वाल खड़ी कर दी गई। अथारिटी के साथ जिला प्रशासन को इसकी जानकारी पहले ही मिल गई थी लेकिन चुनाव की वजह से वो चुपचाप खेल को देखते रहे।
स्थानीय जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास लगभग 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बना हुआ था। आवास को गिराने के लिए चार जेसीबी लगाई गई है। पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी कार्रवाई के अंत तक बनी रहीं। 3000 वर्ग मीटर में बने आलीशान मकान के मेन गेट के बगल में बने डाग रेसिडेंस में अतीक द्वारा पाले गए पांच विदेशी (ग्रेट डेन ब्रीड) नस्ल के कुत्ते इसी जगह रहते थे। तब परिवार के द्वारा इनकी देखरेख की जाती थी लेकिन उन दिनों पीडीए की कार्रवाई के बाद से बेजुबान जानवरों की दयनीय स्थिति दिन पर दिन खराब होती रही। वहीं हाल ही में थाना धूमनगंज क्षेत्र के सुलेम सराय में बीते 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी। जिससे अतीक की मुश्किलें और बढ़ गई। धूमनगंज में अतीक, अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन व उसके बेटे नामजद हैं। उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों में से दो आरोपी रहे अरबाज, विजय चैधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में पहले ही मार गिराया। बाकी की धरपकड़ के लिए यूपी पुलिस लगातार जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है।
अतीक अहमद के 2 दिनों में विदेशी नस्ल के दो कुत्तों की मौत हो गई शुक्रवार को मादा ब्रूनोे की भूख और प्यास से मौत हुई तो वहीं शनिवार को टाइगर की भी मौत हो गई। ब्रूनो प्रेग्नेंट थीं, ब्रूनोे की मौत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की तस्वीर अतीक अहमद के ग्रेट डेन नस्ल के उन्हीं कुत्तों में से किसी एक से हाथ मिलाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी वक्त था कि जब अतीक अहमद के विदेशी नस्ल के कुत्तों के साथ हाथ मिलाने पर लोग फक्र महसूस किया करते थे। नगर निगम अगर पहले ही जाग जाता तो शायद ब्रूनोे और टाइगर बेजुबान कुत्तों की जान बच जाती।

Next Post

पीपल के पेड़ के नीचे रहस्यमय तरीके से मर रहे कौवे

(मो0 […]
👉