कलाकारों के लगातार शो छोड़ने पर Kapil Sharma ने तोड़ी चुप्पी, Box Office पर फ्लॉप होती फिल्मों के बारे में भी की बातचीत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 33 Second

Mar 12, 2023
कपिल ने कहा, ‘सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा हुआ, वो ठीक है। लेकिन भारती सिंह के अब भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डलती हैं। उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, वह उसमें काफी बिजी हैं। इसलिए जरुरी नहीं है कि एक लड़ के गया तो बाकी सब भी ऐसे ही गए होंगे। नए लोगों को चांस नहीं दूँ तो लोग कहंगे नेपोटिस्म फैला रहा है। मतलब आदमी जाए तो जाए कहा।’

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक लंबे अरसे के बाद फिल्म ‘ज्विगटो’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने में अभी एक हफ्ता बाकी है, लेकिन अभिनेता अपनी तरफ से इसका प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन सब के बीच कपिल ने बीते दिन आज तक के शो ‘सीधी बात’ पर जाकर सुधीर चौधरी को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में अभिनेता ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है।
कलाकारों के शो छोड़ने पर क्या बोले कपिल?
बीते कुछ समय में कई बड़े और जाने-माने कलाकारों ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ दिया, जिसके बाद अभिनेता पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। इसी बात पर कपिल से सुधीर चौधरी ने सवाल किया, ‘लोग ये कहते हैं कि आपके अंदर ईगो बहुत भरी हुई है। आप एक इन्सिक्योर इंसान हैं और आप अपने आस-पास किसी टैलेंटेड व्यक्ति को देखना नहीं चाहते हैं। इसलिए जल्दी-जल्दी जैसे ही कोई शो पर उभरने लगता है आप उसको बदल देते हैं। ऐसा क्यों हैं?’ इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘मुझे आजतक कभी इनसिक्योरिटी नहीं हुई है। मुझे जो अच्छा लगा उल्टा मैं उन्हें शो पर लेकर आया हूँ। जितने भी टीवी शोज आते हैं तो यह होता है कि नया सीजन आया, नयी कास्टिंग होती है। लेकिन जब आपकी चीज चल रही होती है तो आपकी खबरें ज्यादा आती है।’
कपिल ने आगे कहा, ‘सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा हुआ, वो ठीक है। लेकिन भारती सिंह के अब भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डलती हैं। उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, वह उसमें काफी बिजी हैं। इसलिए जरुरी नहीं है कि एक लड़ के गया तो बाकी सब भी ऐसे ही गए होंगे। नए लोगों को चांस नहीं दूँ तो लोग कहंगे नेपोटिस्म फैला रहा है। मतलब आदमी जाए तो जाए कहा। मैं पहले प्रोड्यूसर था तो झगडे होते थे, लेकिन अब कलाकारों का सीधा कॉन्ट्रेक्ट चैनल के साथ है।’
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती फिल्मों पर क्या बोले कपिल?
सुधीर चौधरी ने कपिल शर्मा से सवाल किया कि उनकी फिल्म ऐसे वक्त पर आ रही है, जब बड़े-बड़े स्टार की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही है। आपके शो पर बड़े-बड़े स्टार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं। उनकी नहीं चल रही, आपकी कैसे चलेगी? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘नहीं ऐसा नहीं है, फ़िल्में चल रही हैं। पिछले कुछ समय में फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पठान, कांतारा… कांतारा का तो हमने कोई प्रमोशन भी नहीं देखा था। मेरे ख्याल से फिल्मों को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहा है। ओटीटी की वजह से आज लोगों को दुनियाभर की फिल्में देखने को मिल रही है, इसलिए वह एवरेज चीजें नहीं देखना चाहते हैं। लोगों को अब अलग कंटेंट चाहिए। मेरी फिल्म में उन्हें हटके काम देखने को मिलेगा। मेरी फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।’

Next Post

E-Paper- 13 March 2023

Click […]
👉