(राम मिलन शर्मा)
लालगंज रायबरेली। एम सीएफ मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने रेल कोच कारखाने में होलिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर एमसीएफ मजदूर संघ के अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम एवं भाईचारे को प्रदर्शित करने वाला है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति आपसी भेदभाव, इर्ष्या, द्वेष को भुलाकर जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता को गले लगाता है। वह एक- दूसरे के प्रति प्रेम से अभिभूत होकर अपनी खुशी एवं प्रसन्नता का इजहार करते हैं। उन्होंने कहा है कि होली का त्यौहार, देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता है। आधुनिक रेल कोच कारखाने के मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने एमसीएफ के अधिकारियों महाप्रबंधक एसएस कलसी, पीसीएमएम एनडी राव, सीएओ एसके कटियार, पीसीपीओ अमरनाथ दुबे, चीफ प्लानिंग इंजीनियर रूपेश श्रीवास्तव, चीफ डिजाइन इंजीनियर डी के सिंह, सीएमएम इलेक्ट्रिकल संदीप शुक्ला, सीएमएम प्रोडक्शन अजय अरोरा, महेश कुमार आदि को उनके आफिस जाकर शुभकामनाएं दी और साथ में एमसीएफ के कर्मचारियों से गले मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी। एमसीएफ मजदूर संघ की तरफ से अनिमेष त्रिपाठी, कपिल कुमार, राजेश पाल, रमेश गुप्ता, संजीव कुमार, प्रकाश रजन सिंह, सूरज कुमार वर्मा, राहुल पाल, धर्मेन्द्र कुमार, प्रणव कुमार, भीमराज, मुदित अग्रवाल, अरविंद ओझा, संजय कुमार डीएमएस, रामप्रकाश आदि पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों एवम समस्त अधिकारियों को होली पर्व के मौके पर अंबीर गुलाल लगाकर बधाई दी है।
एक दूसरे के अंबीर गुलाल लगाकर रेल कोच कर्मचारियों ने मनाया होली का त्यौहार

Read Time2 Minute, 24 Second