(नीरज अवस्थी) सीतापुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी शिवशंकर ने जनपद के समस्त किसान भाइयों को अवगत कराया है कि वर्तमान समय में बसन्तकालीन गन्ने की बुवाई प्रगति पर है, जनपद में गन्ना एक मुख्य फसल के रूप में बोया जाता है।
गन्ने से अधिकतम उपज प्राप्त करने के लिये, गन्ने के विभिन्न प्रकार के हानिकारक कीट/रोग से सुरक्षा प्रदान करना अति आवश्यक है। गन्ने में दीमक, गन्ने का जड़ बेधक, सफेद गिडार, लाल सड़न, पोक्का बोइंग आदि कीट/रोग फसल को क्षतिग्रस्त करते हैं। इसके लिये भूमि/बीज शोधन की प्रक्रिया को अपनाकर गन्ने की फसल को सुरक्षा प्रदान करना अति आवश्यक है।
भूमि शोधन के अन्तर्गत ट्राइकोडर्मा/यूवेरिया बैसियाना वायोनपेस्टी साइड्स की मात्रा 2.5 किग्रा/हे0 को 60-70 किग्रा0 सड़ी हुई गोबर की खाद में मिलाकर छाया में नमी बनाते हुये एक सप्ताह रखने के बाद अन्तिम जुताई के समय खेत में मिला देना चाहिये। इसी प्रकार बीज शोधन हेतु कार्बेण्डाजिम मात्रा 2 ग्रा0/लीटर पानी अथवा थीरम 2.5 ग्रा0/लीटर पानी में घोलकर गन्ने के टुकड़ों को डुबोकर बुवाई करें। इससे उक्त कीट/रोग से फसल को बचाया जा सकता है। इसके साथ-साथ यह भी अवगत कराना है कि जनपद के पंजीकृत कीटनाशी विक्रेताओं के अतिरिक्त कृषि रसायनों का क्रय अन्य किसी से किसी भी दशा में न किया जाये, क्योंकि अनाधिकृत रूप से इस व्यवसाय में लगे हुये लोग गलत/अधोमानक रसायनों की आपूर्ति को बढ़ावा देते हैं, जिससे फसल उत्पादन लागत बढती है साथ ही इसके अन्य दुष्प्रभाव भी परिलक्षित होते हैं।
जो कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियमावली 1971 के विरूद्ध है। कृषक भाईयों, कृषि रक्षा रसायनों का क्रय करते समय दुकानदार से कैशमेमो/बिल अवश्य ही प्राप्त करें। जनपद में कृषि निवेश यथा कृषि रक्षा रसायन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कीटनाशकों का प्रयोग संस्तुत मात्रा के अनुसार ही किया जाये। इसके अतिरिक्त कृषि तकनीक एवं कृषि निवेश से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये जनपद के समस्त विकास खण्ड स्तर पर स्थापित कृषि रक्षा इकाई/बीज गोदाम के प्रभारियों से या जनपद स्तर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी के दूरभाष संख्या क्रमशः 9838730346 एवं 9415142433 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
समय से करें बसंत कालीन गन्ने की बुवाई -शिवशंकर
Read Time3 Minute, 25 Second