(मो0 रिजवान)
प्रयागराज। बीते 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने दूसरा एनकाउंटर भी कर दिया है। उमेश पाल हत्याकांड के दौरान सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुए फुटेज के आधार पर जो तस्वीर सामने आई थी। जिसमें एक शख्स उमेश पर सबसे पहले गोली चलाता है जिसके हाथों में एक पालिथीन की थैली नजर आती हैं, जिसकी पहचान में पुलिस को सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ी।
जिसके ऊपर पच्चास हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। लेकिन पुलिस उसका नाम उजागर नहीं कर पाई घटना के करीब 10 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने उस आरोपी को प्रयागराज के थाना क्षेत्र कौंशियारा इलाके में सोमवार 6 मार्च की सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम से हुई मुठभेड़ में नानू उर्फ विजय चैधरी उर्फ उस्मान को मार गिराया। इस मुठभेड़ में आरोपी विजय चैधरी और उस्मान को तीन जगह गोलियां लगीं वहीं पुलिस के एक कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को भी बाएं हाथ में गोली लगी। मुठभेड़ में विजय चैधरी उर्फ उस्मान पुलिस की गोलियों से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु पुलिस जब शहर के एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचती है तो वहां पर उसे डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया जाता है। उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस इससे पहले भी एक एनकाउंटर कर चुकी है, जिसमें पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को 27 फरवरी को धूमनगंज इलाके के नेहरू पार्क के पास स्थित जंगल में हुए मुठभेड़ में मार गिराया था। उस मुठभेड़ में धूमनगंज प्रभारी निरीक्षक के बाएं हाथ में गोली लगी थी। पुलिस को जानकारी मिली है कि उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था।
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े मामले में पहचान किए गए आरोपियों अतीक का बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, साबिर और अरमान के ऊपर पुलिस ने ढाई ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े मामले में पुलिस ने दूसरे अपराधी को भी मुठभेड़ में मार गिराया
Read Time2 Minute, 55 Second