होली के पावन पर्व पर प्रयाग दर्शन समाचार के संपादक वीरेंद्र तिवारी के द्वारा आयोजन किया गया कवि सम्मेलन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 25 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। होली के पावन पर्व पर प्रयाग दर्शन समाचार पत्र एवं पीडी न्यूज के संपादक वीरेंद्र तिवारी के द्वारा जिला पंचायत नेहरू हाल के सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अचिन मेहरोत्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें अनूप निषाद वरिष्ठ गायक के द्वारा मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा को माल्यार्पण व बैच लगाकर तथा मोमेंट देकर वीरेंद्र तिवारी के द्वारा सम्मानित किया गया विशिष्ट अतिथि ललित श्रीवास्तव एवं सागर गुप्ता भाजपा नेता खैराबाद ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा व जिला सूचना अधिकारी लाल कमल जेसीआई क्लब के अध्यक्ष गौरव मेहरोत्रा का स्वागत संपादक के द्वारा द्वारा मोमेंट देकर स्वागत किया गया जिसमें आए हुए कवियों का स्वागत विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया जिस कार्यक्रम में प्रेम एवं सौहार्द की भावना को लेकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया तथा रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई जिसमें गौ सेवा संस्थान के संकल्प सोनकर का सम्मान संपादक व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के द्वारा किया गया नवनीत मिश्र नवल राजेंद्र प्रसाद रजक मजाज उल हक मजाज सुल्तानपुरी इकरार मिर्जा यासीन इब्ने उमर विवेक मिश्र राज तुषार मिश्रा नासिफ सीतापुरी अभिषेक बाजपेई बृजेश अंकित कवियों का सम्मान माला पहनाकर वाह बैच लगाकर तथा प्रमाण पत्र देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन तुषार मिश्रा के द्वारा किया गया जिसमें मजाजुल हक ‘मजाज सुल्तानपुरी’ को अंग वस्त्र भेंट किया गया वही शिव मेहरोत्रा आदित्य मेहरोत्रा राजीव मेहरोत्रा आशीष शास्त्री अनुराग रोशन गायक राम मेहरोत्रा शोभित श्रीवास्तव राकेश शुक्ला आर के शुक्ला (मोनू) धीरज पांडे आराध्य शुक्ला प्रदीप कुमार पंकज सक्सेना सतीश जायसवाल सतीश आर्य पंकज भारतीय आशीष शुक्ला घायल दिवाकर शास्त्री अशोक शर्मा संजय मिश्रा उमाकांत मिश्रा संजय अवस्थी ओम प्रकाश श्रीवास्तव नीरज श्रीवास्तव अरुण मिश्रा जनार्दन पांडे सचिन पाल दीपक कश्यप रवि चंदन कश्यप केके शुक्ला रमेश शुक्ला शिवम गुप्ता विजय तिवारी मुन्ना तिवारी पिंकू मेहरोत्रा मनोज त्रिवेदी कमलाकांत त्रिवेदी अमरदीप प्रभाकर मिश्रा अमित सक्सेना शुभम जायसवाल मुन्ना मिश्रा पूजन मिश्रा संजीव गुप्ता टिंचू आलोक तिवारी ओंकार नाथ यादव धीरेंद्र तिवारी सुरेंद्र तिवारी रोहित मिश्रा दिलीप रुचि टंडन नितीश टंडन यस टंडन पुष्पा मिश्रा नीलम कुसु मलता कल्पना शताक्षी मिश्रा सुप्रिया आयुषी गीता वंशिका करन शिखर नैमिष आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Next Post

ग्रामीण की शिकायत पर सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार

(बीके […]
👉