(बीके सिंह) सीतापुर। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महानिदेशक, महोदय प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र दिनांक 02.03.2023 द्वारा जनपद स्तर पर प्रान्तीय रक्षक दल में वैध रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किए पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों को डाटा फीडिंग हेतु अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए अंतिम रूप से दिनांक 31.03.2023 तक का समय प्रदान किया गया है। उन्होंने उक्त के अनुपालन में जनपद स्तर पर प्रान्तीय रक्षक दल में वैध रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किए पी0आर0डी0 स्वयंसेवक जिनका डाटा विभागीय पोर्टल पर फीड नही हुआ है को निर्देशित किया है कि वे अपने प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो (वर्दी वाला) प्रत्येक दशा में दिनांक 31.03.2023 को सायं 05 बजे तक विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय के कक्ष सं0-112/120 में उपलब्ध करा दे, यदि किसी पी0आर0डी0 स्वयंसेवक द्वारा अपने अभिलेख दिनांक 31.03.2023 तक फीडिंग हेतु उपलब्ध नहीं कराए जाते है तो उन्हें प्रान्तीय रक्षक दल से पृथक माना जाएगा।
पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों को डाटा फीडिंग हेतू 31 मार्च तक उपलब्ध कराएं अभिलेख
Read Time1 Minute, 51 Second