(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। आगामी होली त्यौहार में किसी भी प्रकार का हुड़दंग ना हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरीके से सख्त दिख रहा है इसी को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई इस दौरान सीओ राम किशोर सिंह ने बैठक में मौजूद मुस्लिम धर्मगुरुओं, समाज सेवियों, ग्राम प्रधानों व संभ्रांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का है सभी मिलजुल कर होली का त्यौहार मनाए अपने बच्चों को होली के दिन मोटरसाइकिल की चाबी मत दें जिससे की दुर्घटना जैसी स्थिति बने अगर कोई भी होली के त्योहार में हुड़दंग मचाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने मौजूद ग्राम प्रधानों से कहा कि अगर तहसील क्षेत्र के किसी भी गांव में होलिका दहन वाली जगह पर विवाद जैसी बात हो या होलिका दहन की जगह के ऊपर से विद्युत तार गए हो तो उसकी जानकारी हमें दे दें जिससे समय रहते सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो सके ग्राम प्रधान अपने ग्राम सभाओं मेंशगुन स्पोर्ट्स एकेडमी करेली प्रयागराज ने जैनुल अब्दीन खान का किया सम्मानं इस चीज का विशेष ध्यान दें कि कहीं भी शराब मत परोसें अगर कोई शराब पीकर गाली गलौज मारपीट लड़ाई झगड़े करता है तो उसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दें। इस मौके पर तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, कोतवाल बालेन्दु गौतम, ईओ निखिलेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, जेके जायसवाल, सुभाष मौर्य, पूर्व सभासद असलम कुरैशी, ओम प्रकाश साहू, दिलदार, राजू सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, समाजसेवी व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी करेली प्रयागराज ने जैनुल अब्दीन खान का किया सम्मान

Read Time2 Minute, 33 Second