MP: चुनावी साल में शिवराज सरकार ने महिलाओं के लिए लिया बड़ा फैसला, वृद्धावस्था पेंशन की राशि में भी बढ़ोतरी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 35 Second

Feb 25, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है लेकिन उसमें 600 रुपए प्रति माह मिलते हैं, हम इस राशि को बढ़ाकर न्युनतम 1,000 रुपए करेंगे। हमारा लक्ष्य बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है।

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ भाजपा लगातार लोक लुभावने वादे कर रही है। इन सब के बीच राज्य की शिवराज सरकार भी कुछ ऐसे फैसले ले रही है जिसका लाभ पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में हो सकता है। शिवराज सरकार ने लड़कियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस बात की घोषणा खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना को अनुमोदित किया, इसमें किसी भी जाति, समाज से आने वाली बहनों को जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा होगी उनके खाते में 1,000 रुपए प्रति माह डाले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है लेकिन उसमें 600 रुपए प्रति माह मिलते हैं, हम इस राशि को बढ़ाकर न्युनतम 1,000 रुपए करेंगे। हमारा लक्ष्य बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बहनें इस पैसे का उपयोग परिवार को सशक्त करने में, परिवार की बेहतरी के लिए ही करेंगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम 5 मार्च को इस योजना को लॉन्च करेंगे और 15 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन बहुत सरल है और गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए एक टीम आएगी।
सीधी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शिवराज ने कहा कि में जो नहीं रहे, उनके परिवारों और घायलों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। आज समत्व भवन में कैबिनेट बैठक प्रारंभ करने से पूर्व मंत्री परिषद के साथियों के साथ सीधी बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सीधी में कल रात हुई दुर्घटना में 14 हमारे भाई-बहन नहीं रहे और 40 साथी घायल हैं। हम रात में ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये। इसके पश्चात रीवा में अस्पताल में घायलों से भेंट की और समुचित चिकित्सा व्यवस्था का निर्देश दिया। आवश्यकता पड़ने पर हम घायलों का इलाज बाहर भी करायेंगे, यह निर्णय लिया। हमने तय किया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो नहीं रहे, उनके परिवारों के साथ सरकार खड़ी है।

Next Post

‘रामचरितमानस’ पर टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर किये तीखे तंज

Feb […]
👉