Amarnath Replica: शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर, श्रीनगर के पंथा चौक पर बनेगा ‘बाबा अमरनाथ की रिप्लिका’, एलजी का ऐलान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 30 Second

Feb 17, 2023
मनोज सिन्हा ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रीनगर के पंथा चौक पर बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड का एक दफ्तर भी बनाया जाएगा। इसी दफ्तर के बाहर अमरनाथ बर्फानी की एक रिप्लिका बनाई जाएगी।

महाशिवरात्रि से पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शिव भक्तों को एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, जम्मू कश्मीर बाबा अमरनाथ गुफा के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। हर साल लाखों की संख्या में शिवभक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन करना चाहते हैं। हालांकि हर कोई वहां नहीं पहुंच पाता। इन सब के बीच ऐसे भक्तों के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। खबर के मुताबिक के श्रीनगर के पंथा चौक पर जल्द ही बाबा अमरनाथ की रिप्लिका यानी की प्रतिकृति बनाई जाएगी।
शिव भक्तों के लिए यह श्रद्धा का केंद्र तो रहेगा ही साथ ही साथ पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। इसको लेकर उपराज्यपाल ने मंजूरी भी दे दी है। मंजूरी के बाद अब प्रशासन इस कवायद में भी जुट किया है इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन बाबा बर्फानी की गुफा तक चार धाम की तर्ज पर सड़क भी बना रहा है इसको लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस बात का ऐलान शिवरात्रि के मौके पर जम्मू में कश्मीरी पंडितों के बीच आयोजित एक कार्यक्रम में में किया।
मनोज सिन्हा ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रीनगर के पंथा चौक पर बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड का एक दफ्तर भी बनाया जाएगा। इसी दफ्तर के बाहर अमरनाथ बर्फानी की एक रिप्लिका बनाई जाएगी। इस रिप्लिका पर साल भर श्रद्धालु पहुंच सकते हैं तथा पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Next Post

Swara Bhaskar Fahad Ahmed Wedding | स्वरा भास्कर ने की समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ शादी, देखें तस्वीरें

Feb […]
👉