(बीके सिंह) सीतापुर। भाजपा की संगठनात्मक बैठक नगर अध्यक्ष आकाश बजरंगी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा रहे। बैठक तीन विशेष सत्र में आहूत की की गई प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र का औपचारिक आरम्भ जनसंघ के संस्थापक पं0 दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण दीप प्रज्वलन व महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम सिंह, सुषमा मोहन पांडे व सीमा जैन द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन के माध्यम से हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कार्यकर्ताओं को जी -20, ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के बारे में जानकारी देते हुए जिले को मिलने वाले 30 हजार करोड़ के निवेश के बारे में जानकारी देते हुए जिले में रोजगार के बढ़ते हुए अवसरों को विस्तार से बताया। वहीं नए उद्योगों के स्थापन पर उधमियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा 7 परसेंट बिजली बिल पर सब्सिडी महिला के नाम पर उद्योग स्थापित करने पर 35ः सब्सिडी पुरुष के नाम पर 25ः सब्सिडी आदि को विस्तार से बताया। दृवक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने अमृत काल के केंद्रीय बजट पर धन्यवाद व बजट की विशेषताओं पर अपने विचार रख कर जनता के विभिन्न अंगों को बजट से लाभ के बारे में जानकारी दी। द्वितीय सत्र में महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष डा0 गोदावरी मिश्रा एड0 जया सिंह व पूर्व जिलाअध्यक्ष उमाकांत मिश्रा ने भाजपा इतिहास, वर्तमान व भाजपा के स्थापना दिवस पर विस्तृत प्रकाश डाला। भोजन विश्राम के बाद समापन सत्र में एड0 सुधीर मिश्रा ने सहकारिता के विषय पर, आशीष कश्यप भैया जी ने समरसता व संकल्प पर, उदित बाजपेई ने डांटा प्रबंधन, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर ने संगठन की संरचना पर अपने विचार को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष आकाश बजरंगी ने कार्य कर्ताओं व वरिष्ठ पदाधिकारियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार 80 करोड़ से अल्प आय वर्ग की जनता को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का काम कर रही है साथ ही आर्थिक मोर्चों पर भी सफलता के नए इतिहास को लिख रही है। विश्व के सभी देश भारत में निवेश करना चाहते हैं प्रदेश की सरकार भय, भ्रष्टाचार मुक्त समाज की दिशा में सफलता से अग्रसर है और जनता को बिजली, निकल, सड़क, रोज गार जैसी मूलभूत आवश्यक ताएं प्रदान कर रही है। केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार जनहित में बड़े-बड़े फैसले कर उन्हें धरातल पर उतार रही है। अंत में राष्ट्रगान गायन के साथ बैठक का औपचारिक समापन किया गया।
बैठक में जिला महामंत्री राजेश शुक्ला, उपेंद्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, करुना शंकर त्रिपाठी, दिनेश शर्मा, सभासद शैलेश महेंद्र, प्रदीप गुप्ता, अश्वनी शुक्ला, सिद्ध गोपाल मेहरोत्रा, एड0 विक्रम सिंह, विजय जायस वाल, आलोक शुक्ला, दीपक शुक्ला, सुमित मिश्रा, सुरेश कनोजिया, राज वीर बाल्मीकि अनीषा तेजवानी, जितेंद्र रस्तोगी, अनूप विश्वकर्मा, डा.यूसी दीक्षित, ओम प्रकाश शर्मा, श्रेयांश सिंह, संजय राजपूत, नागेंद्र वाल्मीकि आदि सहित शक्ति केंद्र व नगर स्तर के सभी पदाधिकारियों ने प्रति भाग किया।
डबल इंजन की सरकार ले रही है जनता के हित में बड़े-बड़े फैसले -आकाश
Read Time5 Minute, 3 Second