छिबरामऊ में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी- पीड़ित युवक ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 0 Second

(सौरभ कुमार) हसेरन कन्नौज। कन्नौज के छिबरामऊ में बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का एक मामला सामने आया है। नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपए ठगी किए जाने का आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सौरिख थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी भगवान दास पुत्र गंगा प्रसाद कोरी ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वेद प्रकाश पुत्र राम राज निवासी जरारा ने बेटे की फिनो पेमेंट बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए तय किए। नौकरी के लिए गुरसहायगंज निवासी आलोक से मिलवाया 1 लाख 50 हजार रुपए पहले और शेष 1 लाख 50 हजार रुपए नौकरी लगने के बाद देने की बात तय हुई। भगवान दास ने 1 लाख 50 हजार रुपए वेद प्रकाश को दे दिए। काफी समय तक नौकरी न लगने पर भगवान दास ने रुपए वापस मांगा गया। तो वेद प्रकाश टहलाने लगा बाद में पता चला कि यह लोग नौकरी के नाम पर तमाम लोगों को ठग चुके हैं। 22 जनवरी को भगवान दास सौरिख बाजार करने आया तो सब्जी मंडी में आलोक और वेद प्रकाश मिल गए. पैसे मांगने पर गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सौरिख थाने में की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित भगवान दास ने मामले की शिकायत क्षेत्राधिकारी से की। कोई कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। वहीं पीड़ित ने कहा कि शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। वहीं ठगी करने वाले दबंग मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे वह परेशान है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद जो भी तथ्य साम ने आएंगे। उसके आधार पर ठगी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

Tripura Elction: रैली में बोले PMमोदी, ये भारी भीड़ विरोधियों की नींद उड़ा देगी

Feb […]
👉